अब जलभराव होने पर यहां करें शिकायत दर्ज, नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नोएडा में बारिश होने पर जलभराव की स्थिति में अब आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं। नोएडा प्राधिकरण ने जलभराव की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसपर कॉल करके आप मदद ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है।

नोएडा

Noida Waterlogging Complaint: नोएडा में बारिश का मौसम बना हुआ है। यहां आसमान में काले बादल लदे हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है। बारिश के चलते यहां कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिलती है। बारिश के कारण सड़कों से लेकर निचले इलाकों में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को बहुत समस्या होती है। लेकिन अब आपको इस समस्या से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नोएडा प्राधिकरण ने जलभराव से जुड़ी हुई शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हेल्पलाइन नंबर (Helpline number for waterlogging)

नोएडा प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर 0120-2423795 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करके आप जलभराव से संबंधित शिकायतें कर सकते हैं। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार शिकायत मिलते ही मदद के लिए टीम भेजी जाएगी और जलभराव की समस्या को दूर किया जाएगा।

End Of Feed