अब जलभराव होने पर यहां करें शिकायत दर्ज, नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नोएडा में बारिश होने पर जलभराव की स्थिति में अब आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं। नोएडा प्राधिकरण ने जलभराव की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसपर कॉल करके आप मदद ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है।
नोएडा
Noida Waterlogging Complaint: नोएडा में बारिश का मौसम बना हुआ है। यहां आसमान में काले बादल लदे हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है। बारिश के चलते यहां कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिलती है। बारिश के कारण सड़कों से लेकर निचले इलाकों में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को बहुत समस्या होती है। लेकिन अब आपको इस समस्या से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नोएडा प्राधिकरण ने जलभराव से जुड़ी हुई शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर (Helpline number for waterlogging)
नोएडा प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर 0120-2423795 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करके आप जलभराव से संबंधित शिकायतें कर सकते हैं। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार शिकायत मिलते ही मदद के लिए टीम भेजी जाएगी और जलभराव की समस्या को दूर किया जाएगा।
बारिश होने से ये इलाके होते हैं जलमग्न
नोएडा में बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है। मॉनसून के मौसम में बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में नोएडा में यमुना के डूब क्षेत्रों में पानी भर जाता है। जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है। वहीं हिंडन नदी भी पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है। ऐसे में हिंडन का जलस्तर बढ़ने से इसके डूब क्षेत्र में स्थित इलाके जलमग्न हो जाते हैं। इस मौसम में लगातार बारिश होने से सड़के भी पानी से लबालब भर जाती है, जिससे आवाजाही में भी समस्या होती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जलभराव की समस्या बता सकते हैं। जिसके बाद आपकी समस्या को जल्द दूर करने किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited