Noida Authority News: प्राधिकरण की पहल, अब मीटर से देना होगा पानी का बिल, कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

Water Meter In Noida: नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में वाटर मीटर लगाए जा रहे हैं। आगामी वर्ष के फरवरी माह से इन वाटर मीटर से यूनिट के आधार पर बिल लिया जा सकता है। इसके लिए तेजी से शहर में वाटर मीटर लगाने का काम चल रहा है। वाटर मीटर आबादी वाले इलाकों के अलावा औद्योगिक सेक्टर में भी लगाया जाएगा।

Noida Authority News

नोएडा में पानी का बिल वसूलने के लिए लगेगा मीटर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • औद्योगिक सेक्टर में भी लगेगा वाटर मीटर
  • नोएडा में बड़ी सोसाइटियों में लगाए जा चुके हैं 70 वाटर मीटर
  • फरवरी माह से शुरू किए जा सकते हैं वाटर मीटर

Noida News: नोएडा में अब शहरवासियों को यूनिट के हिसाब से पानी का बिल देना होगा। इसकी तैयारी चल रही है। इसके लिए शहर में वाटर मीटर लगाने का काम चल रहा है। पहले फेज में 370 वाटर मीटर लगाने का काम दिसंबर 31 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 70 वाटर मीटर लगाए भी जा चुके हैं। ये मीटर नोएडा की बड़ी सोसाइटी में लगाए गए हैं। प्राधिकरण के अनुसार बड़ा वाटर मीटर करीब 80 प्रतिशत आबादी को कवर करने का काम करेगा। इसके अलावा औद्योगिक सेक्टर में भी वाटर मीटर लगाया जाएगा।

प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि इसके बाद जनवरी से छोटे-छोटे वाटर मीटर लगाए जाएंगे। ये मीटर आवासीय सेक्टरों में अलग से लगाने की योजना है। इन वाटर मीटरों को टर्की से मंगवाया जा रहा है। इनकी संख्या लगभग 22 हजार है। एक दिन में लगभग 250 वाटर मीटर लगाने का लक्ष्य है। इनके लगने के बाद वाटर मीटर की यूनिट के हिसाब से लोगों तक बिल भेजा जाएगा।

यूनिट दर के लिए चल रहा मंथनबता दें कि यूनिट की दर क्या होगी इसके लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जल निगम की तर्ज पर ही प्रति यूनिट पड़ने वाली दर को ही यहां पर लागू किया जाएगा। हालांकि अभी इस पर मंथन किया जा रहा है। एनसीआर के अन्य शहरों में यूनिट की दर का भी प्राधिकरण के अधिकारी अध्ययन कर रहे हैं। प्राधिकरण के अनुसार फरवरी माह से वाटर मीटर योजना को लागू किया जा सकता है।

मिलेंगी ये भी जरूरी सुविधाएंजानकारी के लिए बता दें कि नोएडा में खारे पानी को और मीठा बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जनवरी 2023 से यूजीआर से आने वाली पानी में 90 एमएलडी गंगाजल मिलाने की योजना है। ये परियोजना का तीसरा चरण चल रहा है। वर्तमान में नोएडा में 240 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई हो रही है। इस गंगाजल में इतना ही सप्लाई का पानी मिलाकर इसका टीडीएस स्तर 800 से 900 के आसपास रखा गया है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार 90 एमएलडी गंगाजल सप्लाई होने से टीडीएस में और सुधार देखने को मिलेगा। इसके बाद आरओ की भी आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना पर लगभग 304 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिसका 90 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। ये गंगाजल प्रताप विहार प्लांट से ही नोएडा के मुख्य स्टोरेज तक लाने का प्लान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited