Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की सार्थक पहल, शहर में बनेंगे 17 नए बस स्टैंड, यात्रियों को दी जाएंगी ये सुविधाएं

Noida Authority: नोएडा में नए बस स्टैंड बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। आगामी दिनों में शहर में 100 से अधिक बसों का संचालन शुरू होगा। इसके चलते बस स्टैंड की आवश्यकता होगी। नए बस स्टैंड अगल-अलग स्थानों पर बनाए जाएंगे। ये सभी बस स्टैंड हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे।

नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में 17 जगहों पर हाईटेक बस स्टैंड बनाए जाएंगे (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नए बस स्टैंड पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
  • नोएडा प्राधिकरण और एनएमआरसी शहर में शुरू करने वाले हैं 125 बसों का संचालन
  • बसों के आवागमन की जानकारी के लिए लगेंगे डिस्प्ले बोर्ड

Noida News: नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज है। शहर में अलग-अलग 17 जगहों पर नए बस स्टैंड बनाने की तैयारी चल रही है। यात्रियों को इन स्टैंड पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट समेत कई आधुनिक तरीके की सुविधाएं मिलेंगी। स्टैंड बिल्ट ऑपरेशन एंड ट्रांसफर (बीओटी) स्कीम के तहत बनाए जाएंगे या फिर टेंडर के जरिए बनाए जाएंगे, यह एक सप्ताह में नोएडा प्राधिकरण तय करेगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि, शहर में अभी 100 से अधिक स्टैंड पहले से बने हुए हैं। यह सब 5 से 10 साल पुराने बताए जा रहे हैं। इन स्टैंड पर सिर्फ डीटीसी और नोएडा-गाजियाबाद के बीच चलने वाली प्राइवेट बसें रुका करती हैं।

संबंधित खबरें

शहर में दौड़ेंगी जल्द नई बसेंमिली जानकारी के अनुसार, नोएडा की सिटी बस सेवा में सुधार लाने का भी काम होगा। अब नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) अपने-अपने स्तर पर करीब 125 से अधिक बसें चलाने की तैयारी में हैं। एनएमआरसी ने इसके लिए टेंडर भी जारी किया था। बता दें कि, निर्धारित समय के अनुसार, कोई कंपनी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए आगे नहीं आई।

संबंधित खबरें
End Of Feed