Noida Authority E Cycle Scheme: नोएडा प्राधिकरण की ई साइकिल स्कीम में बड़ा अपडेट, 310 ई साइकिल मंगाई गई, जानिए कब शुरू होगा संचालन

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण शहर वासियों के लिए ई साइकिल योजना लेकर आया है। इस योजना को लेकर कवायद कई दिनों से चल रही थी। अब इसे एजेंसी के माध्यम से धरातल पर उतारा जाएगा। एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एजेंसी ने 310 ई साइकिल मंगवा लिया है। मार्च महीने से शहर में ई साइकिल किराए पर मिलने की संभावना है।

Noida Authority E Cycle Scheme (3)

नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में चलने के लिए जल्द मिलने लगेगी किराए पर ई साइकिल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • प्रदूषण कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ले आया स्कीम
  • एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा ई साइकिल का संचालन
  • मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी ई साइकिल की बुकिंग

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में प्रदूषण कम करने के लिए ई साइकिल योजना पर कई दिनों से काम चल रहा था। इस योजना में एक नई अपडेट आई है। प्राधिकरण की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मार्च महीने से सड़कों पर ई साइकिल दौड़ती नजर आ सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि, शहर में 62 जगहों से ई साइकिल संचालन के लिए अथॉरिटी ने एजेंसी का चयन किया था।

बता दें कि, नोएडा अथॉरिटी ने यह निर्णय लिया है कि, सभी ई साइकिल के संचालन का जिम्मा एक ही एजेंसी को दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक जिस एजेंसी का चयन किया गया है उसने 310 ई साइकिल मंगवा ली हैं। स्टैंड पर बिजली कनेक्शन को लेकर एंजेसी की ओर से आवेदन भी कर दिए गए हैं।

कुछ इस तरह की होगी ई साइकिल

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया है कि, ई साइकिल योजना जल्द शुरू होने वाली है। ई साइकिल मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक की जा सकेगी और भुगतान भी डिजिटल माध्यम से ही किया जाएगा। इससे शहर के प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों को शारीरिक रूप से बेहतर फायदे देखने को मिलेंगे। ई साइकिल अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। बिना बैटरी वाली ई साइकिल का वजन 60 किलो से अधिक नहीं होगा। फ्रंट और बैक साइड में रिफ्लेक्टर लगे रहेंगे। इसकी सीट को अपने अनुसार ऊंचा या नीचा भी किया जा सकेगा। यह जीपीएस सिस्टम से लैस रहेगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।

62 जगहों पर पहले ही बन चुके हैं ई डॉकिंग स्टेशन

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि, शहर में 62 जगह ई डॉकिंग स्टेशन पहले ही बना दिए गए हैं। इनको बनाने के लिए करीब दो करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण की ओर से खर्च किए गए थे। हर स्टेशन पर 10 ई साइकिल खड़ी होगी। ऐसे में सभी स्टैंड से 620 ई साइकिल चलाने की योजना है। पहले चरण में 310 साइकिल का संचालन किया जाना है। आपको बता दें कि, यह योजना दिसंबर 2021 से किसी एजेंसी के नहीं मिलने की वजह से रुकी हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited