Noida Authority E Cycle Scheme: नोएडा प्राधिकरण की ई साइकिल स्कीम में बड़ा अपडेट, 310 ई साइकिल मंगाई गई, जानिए कब शुरू होगा संचालन

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण शहर वासियों के लिए ई साइकिल योजना लेकर आया है। इस योजना को लेकर कवायद कई दिनों से चल रही थी। अब इसे एजेंसी के माध्यम से धरातल पर उतारा जाएगा। एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एजेंसी ने 310 ई साइकिल मंगवा लिया है। मार्च महीने से शहर में ई साइकिल किराए पर मिलने की संभावना है।

नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में चलने के लिए जल्द मिलने लगेगी किराए पर ई साइकिल

मुख्य बातें
  • प्रदूषण कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ले आया स्कीम
  • एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा ई साइकिल का संचालन
  • मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी ई साइकिल की बुकिंग

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में प्रदूषण कम करने के लिए ई साइकिल योजना पर कई दिनों से काम चल रहा था। इस योजना में एक नई अपडेट आई है। प्राधिकरण की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मार्च महीने से सड़कों पर ई साइकिल दौड़ती नजर आ सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि, शहर में 62 जगहों से ई साइकिल संचालन के लिए अथॉरिटी ने एजेंसी का चयन किया था।

संबंधित खबरें

बता दें कि, नोएडा अथॉरिटी ने यह निर्णय लिया है कि, सभी ई साइकिल के संचालन का जिम्मा एक ही एजेंसी को दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक जिस एजेंसी का चयन किया गया है उसने 310 ई साइकिल मंगवा ली हैं। स्टैंड पर बिजली कनेक्शन को लेकर एंजेसी की ओर से आवेदन भी कर दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

कुछ इस तरह की होगी ई साइकिल

संबंधित खबरें
End Of Feed