Noida: नोएडा में कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें Video

नोएडा में एक हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया है, जहां इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई। कार में सवार लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गया-

नोएडा में फ्लाईओवर पर कार में लगी आग

Noida: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने भयानक रूप ले लिया है और कार आग का गोला बन गया। घटना नोएडा के थाना 24 क्षेत्र का है। जैसे-तैसे कार में सवार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार पूरी तरह से आग की चपेट में आग गई, ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

नोएडा में कार में लगी भीषण आग

कार में आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर एलिवेडे रोड पर एक कार में आग लग गई और कार से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी। कार में लगी आग की ऊंची लपटों को देखकर यहां से गुजरने वाले लोग भी सहम उठे। एलीवेटेड रोड पर धू-धू कर कार चलती रही।

End Of Feed