Noida: आंधी से गिरी दीवार, एक की मौत; मकान मालिक पर केस दर्ज

Noida: नोएडा में शुक्रवार देर रात आंधी चलने से एक दीवार गिर गई, जिससे एक युवकी मौत हो गई और एक दूसरा युवक दीवार के मलवे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मकान के मालिक महावीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले जांच कर रही है-

नोएडा में दीवार गिरने से युवक की मौत

Noida: नोएडा से हाल ही एक मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात आंधी चलने से एक दीवार गिर गई, जिससे एक युवकी मौत हो गई और एक दूसरा युवक दीवार मलवे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मृतक के परिवार वालों के शिकायत के बाद मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला नोएडा सेक्टर-63 का है। जहां चोटपुर कॉलोनी में दो दिन पहले तेज आई आंधी में पड़ोस की दीवार गिरने से एक युवकी मौत हो गई तो एक बुरी तरह घायल हो गया।

नोएडा सेक्टर 63 का मामला

जहां दीवार गिरने से एक युवक की मौत के मामले में निर्माणाधीन मकान के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-63 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में किराए पर रहने वाले राजेश कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

End Of Feed