Noida Crime: पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो उड़े होश, कई मामलों में है वांटेड
Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोच लिया है। कुख्यात बदमाश पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश को पैर में गोली मारी गई और दबोच लिया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारने के बाद दबोचा
- गौतमबुद्धनगर की सेक्टर-58 पुलिस ने की कार्रवाई
- पुलिस की चेंकिग के दौरान हुआ बदमाश से आमना-सामना
- पकड़े गए बदमाश पर कई मामले पहले से हैं दर्ज
बता दें कि अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए मौके से भागने लगा। अपर उपायुक्त ने बताया है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी अपनी तरफ से गोली चलाई। जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी का सामान और असलहा बरामद किया है।
पुलिस के रोकने पर कर दी फायरिंग
बता दें यह प्रकरण गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-58 थाना पुलिस के क्षेत्र का है। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग का अभियान चला रखा था। इसी दौरान रात को मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया था, लेकिन बदमाश जान से मारने की नियत में गोली चलाते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली मार दी।
लूट और चोरी के कई मामले हैं दर्ज
अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश कृष्ण पुत्र नानक निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली के पैर में लगी है। उन्होंने बताया है कि इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन, एक देशी तमंचा, मोटरसाइकिल आदि बरामद कर लिया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया है कि इस बदमाश पर लूट -पाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited