Noida Crime: पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो उड़े होश, कई मामलों में है वांटेड

Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोच लिया है। कुख्यात बदमाश पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश को पैर में गोली मारी गई और दबोच लिया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारने के बाद दबोचा

मुख्य बातें
  • गौतमबुद्धनगर की सेक्टर-58 पुलिस ने की कार्रवाई
  • पुलिस की चेंकिग के दौरान हुआ बदमाश से आमना-सामना
  • पकड़े गए बदमाश पर कई मामले पहले से हैं दर्ज


Noida News: गौतमबुद्धनगर की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सेक्टर- 62 के जयपुरिया प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश आते हुए दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया था।

बता दें कि अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए मौके से भागने लगा। अपर उपायुक्त ने बताया है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी अपनी तरफ से गोली चलाई। जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी का सामान और असलहा बरामद किया है।

पुलिस के रोकने पर कर दी फायरिंग

End Of Feed