Noida Crime: जीएसटी इंस्पेक्टर ने महिला अफसर को दी गाली, जान से मारने की दी धमकी; गिरफ्तार
Noida Police: नोएडा में एक महिला अधिकारी को गाली देने के आरोप में जीएसटी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि उसने एक महिला अधिकारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी इंस्पेक्टर फरार चल रहा था।

महिला अफसर को धमकाने के आरोप में जीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार (फोटो- ट्विटर)
- बीते दिनों दर्ज किया गया था मामला
- फरार चल रहा था जीएसटी इंस्पेक्टर
- आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
बता दें कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक निरीक्षक को अपनी एक वरिष्ठ सहयोगी को 'अनुचित, अपमानजनक' संदेश भेजने और उन्हें जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि, उपायुक्त स्तर की अफसर की शिकायत के आधार पर प्रकरण में 20 सितंबर को फेज-3 थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। जीएसटी निरीक्षक तब से फरार चल रहा था।
व्हाट्सएप के जरिए भेजा धमकी भरा मैसेज
मिली जानकारी के अनुसार एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके अधीनस्थ निरीक्षक ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए अनुचित, अपमानजनक संदेश भेजा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, उन्होंने यह भी दावा किया कि अपने संदेशों में उसने उन्हें जान से मारने की कई बार धमकी भी दी थी।
कई धाराओं में निरुद्ध कर भेजा गया जेल
बता दें कि एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि, अफसर ने दावा किया कि, उन्हें निरीक्षक से कभी भी हानि की आशंका है। उन्होंने उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद से ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि, भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506 और 509 (बी) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया है कि, आरोपी को बाद में स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इसके बाद वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

क्या मीठी नदी घोटाले मामले में डिनो मोरिया की बढ़ेंगी मुश्किलें? जांच में हुए अहम खुलासे

आज का मौसम 29 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भारत में मौसम का बदला मिजाज; कहीं राहत की फुहारें तो कहीं आसमान से गरजती बिजली, असम के गुवाहाटी में बारिश से जलभराव

तेज रफ्तार ने मचाया कहर; छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बेकाबू बस दुकान में घुसी, मची अफरातफरी

लखनऊ जू और इटावा लायन सफारी आज से फिर खुले, बर्ड फ्लू के कारण 15 दिनों से थे बंद

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, साइकिल को टक्कर मार झुग्गी में घुसी कार; दो की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited