Noida Crime: नोएडा पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा, रोते हुए एक बोला, 'अब नहीं करूंगा क्राइम'
Noida Police Action: नोएडा पुलिस इस समय बदमाशों को बख्शने के बिल्कुल मूड में नहीं है। बीती रात दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोच लिया। पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा
Noida News: नोएडा की सेक्टर 58 थाना पुलिस और सेक्टर 39 थाना पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस से एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर सड़क पर गिर गया। घायल होते ही बदमाश फूट-फूट कर रोते हुए पुलिस से बोला कि मुझे छोड़ दो आज के बाद कोई क्राइम नहीं करूंगा। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी के चार लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
बता दें कि नोएडा की सेक्टर-58 पुलिस इनपुट मिलने के बाद सेक्टर 62 छोटा डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध शख्स आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो कर वहीं गिर गया।
बदमाश के दो साथी हो चुके हैं गिरफ्तारमिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल होकर गिरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। बदमाश की पहचान अंकित के रूप में की गई, जो कि गाजियाबाद का निवासी है । शनिवार को ही इसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोच लिया था, लेकिन अंकित मौके से फरार हो गया था।
सेक्टर 39 थाना पुलिस को भी मिली कामयाबीजानकारी के लिए बता दें कि नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस की भी बीती रात चेकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने लईक नाम के बदमाश के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद कर किया है। यह शातिर किस्म का लुटेरा है। एडिशनल डीसीपी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश के ऊपर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के थानों में कई मामले दर्ज हैं। नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह अपने साथियों के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग, लूटपाट करता था और गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप भी चुराया करता था। उस पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited