Noida Crime: नोएडा पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा, रोते हुए एक बोला, 'अब नहीं करूंगा क्राइम'

Noida Police Action: नोएडा पुलिस इस समय बदमाशों को बख्शने के बिल्कुल मूड में नहीं है। बीती रात दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोच लिया। पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा

Noida News: नोएडा की सेक्टर 58 थाना पुलिस और सेक्टर 39 थाना पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस से एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर सड़क पर गिर गया। घायल होते ही बदमाश फूट-फूट कर रोते हुए पुलिस से बोला कि मुझे छोड़ दो आज के बाद कोई क्राइम नहीं करूंगा। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी के चार लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि नोएडा की सेक्टर-58 पुलिस इनपुट मिलने के बाद सेक्टर 62 छोटा डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध शख्स आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो कर वहीं गिर गया।

संबंधित खबरें

बदमाश के दो साथी हो चुके हैं गिरफ्तारमिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल होकर गिरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। बदमाश की पहचान अंकित के रूप में की गई, जो कि गाजियाबाद का निवासी है । शनिवार को ही इसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोच लिया था, लेकिन अंकित मौके से फरार हो गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed