Noida Crime News: भाजपा कार्यकर्ता पर हमला करने में शामिल दो शूटर गिरफ्तार, ऐसे रहा पूरा घटनाक्रम

Noida Crime News: पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के दौरान संदिग्ध रूप से नौ लोगों के नाम सामने आए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कहा कि आरोपी शिवम और अजय के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




दो आरोपी गिरफ्तार। (सांकेतिक फोटो)

Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पिछले साल नवंबर में एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता पर हमले करने के मामले में कथित तौर पर शामिल दो वांछित अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भाजपा कार्यकर्ता संचित शर्मा उर्फ सिंगगा पंडित पर हमला करने वाले आरोपी रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य हैं। गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा के करीबी सहयोगी शर्मा पर तीन नवंबर की रात ग्रेटर नोएडा में कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसके बाद बीटा-दो पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

संबंधित खबरें

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी शिवम और अजय की सूचना देने वाले को 25,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी। दोनों बदमाश दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया, ‘‘बुधवार दोपहर सूचना के आधार पर अल्फा गोल चक्कर के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से एक पिस्तौल, कारतूस आदि बरामद किये हैं।’’ पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के दौरान संदिग्ध रूप से नौ लोगों के नाम सामने आए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो ने स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी शिवम और अजय के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed