Noida Spy Camera: शॉकिंग! नोएडा के एक ‘प्ले स्कूल' के टॉयलेट में मिला 'स्पाई कैमरा', पकड़ा गया डॉयरेक्टर

Noida play school spy camera:नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में एक प्ले स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल के वॉशरूम के बल्ब होल्डर में जासूसी कैमरा मिलने के बाद यह घटना हुई है

प्रतीकात्मक फोटो

Noida play school spy camera:नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक 'प्ले स्कूल' के शौचालय में लगे बल्ब के हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन 'स्पाई कैमरा' मंगवाया था।

'प्ले स्कूल' की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के हॉल्डर पर पड़ी। उसमें एक 'स्पाई कैमरा' लगा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया।

End Of Feed