Noida Crime: नोएडा में बढ़ रही गुंडागर्दी, दबंगों ने सरेआम युवक को बेरहमी से पीटा, ​वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस

Noida Police: नोएडा में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। पुलिस का मामले को लेकर कहना है कि घटना बीते दिनों की है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

नोएडा में दबंगों ने शख्स की बेरहमी से कर दी धुनाई

मुख्य बातें
  • नोएडा के कोतवाली सेक्टर 63 का मामला
  • मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • बीते 5 नवंबर की बताई जा रही घटना, मामला दर्ज

Noida News: नोएडा में बदमाशों की दबंगई का एक मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली सेक्टर 63 स्थित गांव हजरतपुर वाजिदपुर में दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। पुलिस की ओर से यह घटना 5 नवंबर की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित खबरें

बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल में तेजी आई है। पुलिस पर पीड़ित ने कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

संबंधित खबरें

ये था पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार दबंगों द्वारा एक युवक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह बिना खौफ के लाठी-डंडों, लात-घूसों से युवक को बिना वजह पीटा जा रहा है। बता दें कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतपुर की है। पीड़ित का नाम भोला पुत्र मुनेश है। पीड़ित हजरतपुर वाजिदपुर का ही निवासी है। भोला को गांव के ही एक दबंग परिवार के लोगों ने इकठ्ठा होकर लाठी डंडे से बेरहमी से पीट दिया। पुलिस का कहना है कि घटना 5 नवंबर की है। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा 6 नवंबर को एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed