Noida Crime: अपहरण के बाद पांच साल के बच्चे पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

Noida Crime News: दीपक ने रंजीत के पांच साल के बेटे अजीत को उसके घर के पास से अगवा कर लिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर अधमरे हालत में उसे भूड़ा गांव के श्मशान घाट के पास फेंक दिया था।

हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद जानलेवा हमले का शिकार हुए पांच साल के बच्चे ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-112 निवासी रंजीत वर्मा और उनकी पत्नी से पड़ोसी दीपक चौरसिया का एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था।

संबंधित खबरें

विवाद के बाद बेटे को कर लिया था अगवापुलिस ने बताया, विवाद के बाद दीपक ने रंजीत के पांच साल के बेटे अजीत को उसके घर के पास से अगवा कर लिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर अधमरे हालत में उसे भूड़ा गांव के श्मशान घाट के पास फेंक दिया था। बच्चे का उपचार एक अस्पताल में हो रहा था, जहां बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

आरोपी अब भी फरार पुलिस ने बताया कि आरोपी अब भी फरार है। बच्चे के परिजन पुलिस पर घटना के दिन से इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा के बजाय हल्की धारा में मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि इस मामले में पुलिस की पांच टीम बनाई गई है और दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed