Noida News: व्हाट्सएप पर आई एक कॉल: फिर लगा 64 लाख का चूना; ठग ने ऐसे बिछाया जाल

गौतम बुद्ध नगर में एक निवेशक को शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का लालच देकर 64 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

cyber crime

(सांकेतिक फोटो)

नोएडा : गौतम बुद्ध नगर जिले में एक बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने एक शख्स को लाखों का चूना लगा दिया। गौरव मोहन नाम के शख्स से शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 64 लाख रुपये ठगे लिए गए। ठग ने खुद को डॉक्टर विवेक बताकर पीड़ित को दो दिन की फर्जी ट्रेडिंग ट्रेनिंग दी और 50 हजार का निवेश कराया। इसके बाद, ठग ने लालच देकर पीड़ित से कुल 60 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। जब पीड़ित ने अपना पैसा वापस मांगा तो ठगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से मदद मांगी।

पीड़ित गौरव मोहन ने शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच देकर 64 लाख रुपए की ठगी की गई। गौरव मोहन ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को गौरव को एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को डॉक्टर विवेक बताया। डॉक्टर विवेक ने सेबी में रजिस्टर्ड शेयर मार्केट विशेषज्ञ होने का दावा किया।

ऐसे ठगे गए रुपये

पीड़ित गौरव के मुताबिक, उसे दो दिन की फर्जी ट्रेडिंग ट्रेनिंग दी गई। 50 हजार का निवेश करने के बाद, अगले दिन 8 हजार का मुनाफा दिखाकर विश्वास जीता गया। लालच देकर पीड़ित से 60 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। 24 फरवरी को जब पीड़ित ने अपना पैसा वापस मांगा, तो ठगों ने टैक्स जमा करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से मदद मांगी। पीड़ित ने सलाह दी कि लालच में आकर कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे पूंजी नष्ट हो जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited