DND से आज रात पांच घंटे तक रास्ता बंद, मरम्मत कार्य के चलते कल सुबह 5 बजे तक डायवर्जन व्यवस्था लागू

डीएनडी पर आज रात पांच घंटे तक विज्ञापन के बोर्ड और स्ट्रक्चर की मरम्मत की जाएगी। जिसके चलते रात 12 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक यह रास्ता वाहन चालकों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालक दिल्ली जाने के लिए चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज की ओर से होते हुए जा सकेंगे।

Road-AI

Meta AI

Noida News: नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले टोल ब्रिज पर रविवार रात पांच घंटे रास्ता बंद रहेगा। डीएनडी पर विज्ञापन से संबंधित बोर्ड और स्ट्रक्चर की मरम्मत का काम किया जाएगा। जिसके चलते आज रात पांच घंटे इस रास्ते पर यातायात बाधित रहेगा। इस दौरान वाहन चालक डीएनडी से नोएडा से दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। इस अवधि में नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। वाहन चालक इन वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करके अपने गतंव्य जा सकेंगे।

रात 12 से सुबह 5 बजे तक रास्ता बंद

डीएनडी पर विज्ञापन के बोर्ड और स्ट्रक्चर के मरम्मत कार्य के चलते रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक यह रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालक चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज की ओर से होकर दिल्ली जा सकते हैं। डीएनडी पर बोर्ड की मरम्मत का कार्य नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड करने वाली है। सुबह पांच बजे मरम्मत कार्य काम पूरा होने पर यह डायवर्जन की व्यवस्था हटा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना टनल हादसे में 8 लोग फंसे, सेना-NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे, सुरंग में भरे मलबे से बचाव कार्य में आ रही समस्या

इन रास्तों से होकर जाएं दिल्ली

डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि रविवार रात को डायवर्जन व्यवस्था के दौरान महामाया फ्लाईओवर की तरफ से डीएनडी की ओर जाने वाले वाहन चालक दलित प्रेरणा स्थल से चिल्ला बॉर्डर होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे। रजनीगंधा, सेक्टर-16 की ओर से जाते हुए डीएनडी टोल होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक डीएनडी टोल ब्रिज से होते हुए यू-टर्न लेकर चिल्ला बॉर्डर से गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा कालिंदी कुंज से होते हुए सरिता विहार से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited