Noida News: नोएडा में नकली IPS अफसर गिरफ्तार, पकड़े जाने पर खुले कई राज

नोएडा में खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश हो गाया। एक होटल में बिल न जमा करने पर पुलिस ने आरोपी को धड़दबोचा। पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी नोएडा, गाजियाबाद सहित कई शहरों में फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दे चुका है-

noida

खुद को आईपीएस बताने वाला फर्जी व्यक्ति गिरफ्तार ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है, जहां खुद को आईपीएस बताकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति का पर्दाफाश हो गया। जानकारी के अनुसार यह आदमी खुद को आईपीएस बताकर लोगों को अपने जाल फंसाता था और फिर ठगी को अंजाम देता था। मामला नोएडा के सेक्टर-49 का है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी नोएडा के अलावा गाजियाबाद और एनसीआर के दूसरे शहरों में लोगों से ठगी करता था।
आरोपी खुद को बताता था आईपीएस अधिकारी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बंगाल का रहने वाला है और उसका नाम इंद्रनील रॉय है। यहां वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ एक पास के ही एक होटल में ठहरा हुआ था। जब हॉटेल के मालिक ने चेक आउट के समय हॉटेल के किराए की बात कि तो वह खुद को आईपीएस अधिकारी बताने लगा। आरोपी ने हॉटल मालिक को कहा है कि भारत सरकार एक जरूरी अभियान के तहत यहां रुका हुआ है।
होटल का भुगतान न करने पर पर्दाफाश
जब हॉटेल के मालिक को उस पर शक हुआ तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि आदमी लोगों को अपनी झांसे में फंसाकर धोखाधड़ी करता था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शूरू की।
फर्जी आईपीएस बन धोखेधाड़ी
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने पहले भी नोएडा, गाजियाबाद सहित दूसरे शहरों में भी फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखेधाड़ी की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड भी बरामत किए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited