IGA से सीधे पहुंचेंगे Noida Airport, एयरोसिटी से कालिंदी कुंज को कनेक्ट करेगी Golden Line Metro, इन 3 शहरों को होगा लाभ
Noida Metro: नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो की बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एयरोसिटी को कालिंदी कुंज तक जोड़ने की तैयारी की जा रही है। एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक चलने वाली गोल्डन मेट्रो का कालिंदी कुंज तक विस्तार किया जाएगा।
नोएडा गोल्डन लाइन मेट्रो
Noida Metro: उत्तर प्रदेश के नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आसपास के इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए इलेक्ट्रिकल टैक्सी, रैपिड ट्रेन आदि का विकास किया जा रहा है। इस बीच एयरपोर्ट से मेट्रो की कनेक्टिविटी को बेहतर करने की तैयारी भी जोरों पर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा मेट्रो की गोल्डन लाइन को जोड़ा जाएगा।
बॉटनिकल गार्डन तक होगी सीधी कनेक्टिविटी
जानकारी के अनुसार, गोल्डन लाइन मेट्रो एरोसिटी से तुगलकाबाद के लिए प्रस्तावित है। ये योजना अपने अंतिम चरण में है। लेकिन इसका विस्तार किए जाने की तैयारी की जा रही है। गोल्डन मेट्रो को कालिंदी कुंज से जोड़ा जाएगा, जो बाद में बॉटनिकल गार्डन से सीधा कनेक्ट करेगी। बताया जा रहा है कि तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक पांच किमी का एलिवेटेड ट्रैक है। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक गोल्डन मेट्रो को जोड़ने के लिए तीन स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें सरिता विहार, मदनपुर खादर और एक अन्य स्टेशन शामिल है।
ये भी पढ़ें -दादरी-हापुड़ मार्ग का होगा कायाकल्प, 14 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण को मिला शासन की मंजूरी
बॉटनिकल गार्डन से होगी कनेक्टिविटी बेहतर
यमुना प्राधिकरण के समक्ष डीएमआरसी की ओर से 5 किमी लंबे ट्रैक को बनाने के लिए 953 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही गोल्डन लाइन और मजेंटा लाइन के कालिंदी कुंज से जुड़ने से बॉटनिकल गार्डन तक की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इतना ही नहीं, एक्वा लाइन को भी सेक्टर 142 बॉटनिकल गार्डन से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इससे न केवल दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास रहने वाले लोगों को बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली समेत कई लोगों को इसका लाभ होने वाला है।
कम समय में आसानी से एयरपोर्ट पहुंचेंगे यात्री
मेट्रो के विकास से दिल्ली और नोएडा एयरपोर्ट जाने वाले लोग कम समय में आसानी से यात्रा कर सकते हैं। सड़क मार्ग से यात्रा करने के दौरान अक्सर जाम में फंसने की संभावना रहती है। लेकिन दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली और नोएडा मेट्रो की कनेक्टिविटी बेहतर होने के बाद लोगों की यह समस्या भी दूर हो जाएगी। कम समय में बिना जाम के वह अपने गंतव्य पर पहुंचकर समय से फ्लाइट ले पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Vande Bharat: गोरखपुर में वंदे भारत के डिपो निर्माण का प्रस्ताव तैयार, 17 नई ट्रेनें भर सकती हैं फर्राटा
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर बस किराये में 50 % कटौती; अब खर्च करने होंगे इतने रुपये
Mumbai में ठेकेदार पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, मची अफरा-तफरी
दिल्ली-एनसीआर में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited