सावधान! नोएडा- ग्रेटर नोएडा में घी, पनीर, दूध मसाले से लेकर अनाज तक सब में मिलावट; बंद पानी की बोतलें भी शुद्ध नहीं

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बाजारों में अब दूध-पनीर से लेकर दाल-अनाज तक में मिलावट होने लगी है। इस साल के सात महीनों में हुई 142 अगल-अलग खाद्य पदार्थों की प्राप्त 128 रिपोर्ट में 45% नमूने फेल पाए गए हैं। 90 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है। वहीं 4 पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। लोग फर्जी स्टीकर चिपका कर नकली सामान बेच रहे हैं-

ग्रेटर नोएडा में खाद्य पदार्थों में मिलावट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नोएडा- ग्रेटर नोएडा के खाद्य पदार्थों में मिलावट
  • 128 रिपोर्ट में 45% नमूने फेल
  • 90 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

Greater Noida: दूध-पनीर और दाल-अनाज को हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है। बीमार व्यक्ति को ये चीजें खाने में ज्यादा मात्रा में दी जाती है ताकि उसे फायदा मिले और वह जल्दी से ठीक हो सके। लेकिन, अब इन चीजों में भी मिलावट होने लगी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मार्केट में दूध-पनीर और खोए से लेकर दाल-अनाज तक में मिलावट का खेल खेला जा रहा है। इस बात की पुष्टि खाद्य एवं औषधि प्रशासन की रिपोर्ट कर रही है। इस साल सात महीने में हुई 142 अगल-अलग खाद्य पदार्थों की प्राप्त 128 रिपोर्ट में 58 यानी की 45% नमूने फेल पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक जिन बंद पानी की बोतलों को हम खरीदकर पीते हैं, वो भी शुद्ध नहीं मिल रहा है। यानी कि रोजाना के लाइफ में इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजें अनाज, दाल, घी और पानी में भी मिलावट आ रही है। इन मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से पेट से संबंधित बीमारियां बढ़ रही हैं।

मिलावट को लेकर 90 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

इस बारे में जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 2024-25 में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में 90 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई थी। अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लिए 142 नमूने इकट्ठे किए गए, जिनमें से 128 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट में 58 नमूने जांच में फेल पाए गए हैं। यह प्राप्त रिपोर्ट का 45% है।

End Of Feed