Noida Green Field Expressway: नोएडा के इन 20 गांवों की बदलने वाली है सूरत, गुजरेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

NOIDA GREEN FIELD EXPRESS WAY Route: नोएडा और फरीदाबाद के 20 गांवों की सूरत बदलने वाली है। इन गांवों से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस से गुजरने वाली है। इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद जेवर एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इसके साथ ही फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्स्प्रेस-वे से तो जेवर में यमुना एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाना है।

Noida Development Authority: नोएडा के लोगों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलने वाली है। इससे यहां के लोगों को आसपास के कई जगहों पर आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा। वहीं, 20 गांवों की तो सूरत ही बदल जाएगी। इसकी वजह है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे। इस एक्सप्रेस-वे से जेवर एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए एजेंसी का भी चयन हो चुका है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।

इसके मुताबिक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस फरीदाबाद और नोएडा के 20 गांवों से होकर गुजरने वाला है। बता दें इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण का कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 31 किलोमीटर लंबा है। बता दें इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद जेवर एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी।

नोएडा के इन छह गांवों से गुजरेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

End Of Feed