Noida Hit and Run Case: नोएडा में भी कंझावला जैसी वारदात, डिलीवरी बॉय को आधा किमी घसीट ले गया कार सवार, मौत

Noida Horror Run: नोएडा में दिल्‍ली बॉर्डर के पास सेक्‍टर-14 ए फ्लाईओवर पर एक कार सवार ने पहले बाइक सवार को टक्‍कर मारी और फिर 500 मीटर तक अपने साथ घसीट कर ले गए। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक इटावा का रहने वाला था और यहां स्विगी में फूड डिलीवरी बॉय का काम करता था।पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुख्य बातें
  • सेक्‍टर-14 ए फ्लाईओवर पर एक जनवरी को हुआ था हादसा
  • कार में फंसने के बाद 500 मीटर तक घसीटा गया बाइक सवार
  • सीसीटीवी में नजर आई कार, लेकिन तस्‍वीर नहीं है साफ


Noida Horror Run: दिल्ली के कंझावला हादसे की तरह नोएडा में ही भी हिट एंड रन का एक डरावना मामला सामने आया है। शहर के सेक्‍टर-14 ए में फ्लाईओवर के पास हुए हादसे में एक कार एक बाइक सवार को घसीटता हुआ 500 मीटर तक ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान इटावा के रहने वाले 24 साल के कौशल यादव के रूप में हुई है। कौशल नोएडा और दिल्ली में स्विगी की तरफ से फूड डिलीवरी बॉय का काम करता था। कौशल की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी।

इस हादसे के संबंध में मृतक के भाई अमित कुमार ने नोएडा के थाना फेज-1 में मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी की रात करीब एक बजे उसने अपने भाई कौशल को फोन किया। फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया और बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। उस व्‍यक्ति ने अमित को बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर-14 फ्लाईओवर के पास उसके भाई को पहले टक्कर मारी और फिर अपने साथ घसीटा हुआ शनि मंदिर सड़क तक ले गया। अमित ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के जब वह शनि मंदिर पहुंचा, तो वहां पर कौशल का शव पड़ा हुआ था। उस समय घटनास्‍थल पर पुलिस भी मौजूद थी।

End Of Feed