Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का 60 फीसदी काम पूरा, इस दिन पीएम करेंगे समीक्षा बैठक
Noida News: नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी की है प्रगति कार्य पर निगरानी। 29 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे कार्य की समीक्षा।
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम 60 प्रतिशत पूरा
Noida News: नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम प्रगति पर है। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ानों का ट्रायल फरवरी 2024 से शुरू किया जाएग। इसके बाद सितंबर 2024 से फ्लाइट की उड़ानें भी शुरू कर दी जाएंगी। जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लगातार एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
निर्माणाधीन नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति कहां तक पहुंची है कि जानकारी लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने शुक्रवार को कार्य की समीक्षा की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया था। आयोजित इस बैठक में रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, कनेक्टिविटी परियोजनाओं से जुड़ी सभी कार्यों की स्थिति की जानकारी जुटाई गई है। बैठक के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
संबंधित खबरें
आयोजित इस ऑनलाइन समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन उत्तर प्रदेश एसपी गोयल, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, जीएम, एसईओ कपिल सिंह, विपिन जैन सहित सभी संबंधित विभाग के साथ विकासकर्ता कंपनी के अधिकारी भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री करेंगे एयरपोर्ट की समीक्षा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव द्वारा आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में बताया गया कि आने वाले 29 नवंबर को गतिशक्ति परियोजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बता दें कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल प्रदेश के लिए अहम नहीं है बल्कि ये केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में भी शामिल है। यही कारण है कि इस परियोजना को तय समय पर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
एयरपोर्ट कार्य की प्रगति पर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी कर रहे हैं। उड़ान का समय आते-आते प्रगति कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है। दरअसल, सरकार का प्लान है कि लोकसभा चुनाव के आने से पहले-पहले हर हाल में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाए।
कब पूरा होगा एटीसी टॉवर
नोएडा एयरपोर्ट के आठ मंजिला एटीसी टॉवर का निर्माण प्रगति पर है। एटीसी टॉवर का कार्य 31 दिसंबर पर पूरा कर लिया जाएगा। 31 दिसंबर तक एटीसी टॉवर को पूरा करने के लिए प्रगति कार्य तेजी से चल रहा है। बता दें कि एटीसी टॉवर की 8वीं मंजिल के लिंटर का काम हो गया है। लिंटर के बाद उसके गुंबद का कार्य किया जाएगा। फिनिशिंग और अन्य आवश्यक उपकरणों की फिटिंग के बाद इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी के सौंपा जाएगा।
इस दिन से शुरू होगी पानी की सप्लाई
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का कार्य जोरो पर है। बता दें कि एयरपोर्ट में पानी का सप्लाई 31 मई से शुरू कर दी जाएगी, जिसके लिए 8 एमएलडी क्षमता के दो ट्यूबवेल बनाए गए हैं। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद पानी कि परेशानी से बचने के लिए और निर्धारित समय पर काम को पूरा करने के लिए श्रमिकों की संख्या को बढ़ाकर 7 हजार कर दिया गया है।
रेस्क्यू सेंटर का काम कितना बाकी
एयरपोर्ट के पास रेस्क्यू सेंटर का निर्माण भी चल रहा है, जिसका कार्य 30 जून तक पूरा होने के पूरी संभावना है। सितंबर 2024 में उड़ान शुरू होने से पहले किसी भी हाल में रेस्क्यू सेंटर का निर्माण पूरा करना आवश्यक है।
इंटरचेंज का निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक होगा पूरा
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को चार इंटरचेंज और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के 750 मीटर रोड का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है इसे हर हाल में 30 अप्रैल तक पूरा करने की तैयारी चल रही है। जिस प्रकार नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का कार्य चल रहा है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि परियोजना कार्य सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
बिहार DGP के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में बड़ी लूट, अपराधियों ने बंदूक के बल पर दिया वारदात को अंजाम
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited