Noida International Airport के रनवे का काम पूरा, इस दिन से शुरू होगा ट्रायल
नोएडा एयरपोर्ट के 3900 मीटर लंबे रनवे का काम पूरा हो चुका है। इस पर विमानों का ट्रायल 21 जून के बाद शुरू हो सकता है। इससे पहले नेविगेशन उपकरणों की जांच की जा चुकी है। जिसमें कोई कमी नहीं मिली है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (फोटो साभार - ट्विटर)
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य मंगलवार को पूरा हो गया है। 3900 मीटर लंबे इस रनवे पर अब ट्रायल रन शुरू होगा। 21 जून के बाद इस इस रनवे पर विमानों का ट्रायल शुरू हो सकता है। अफसरों द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी अंतिम दौर में चल रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर नेविगेशन उपकरण लगाने का काम भी अप्रैल में खत्म हो चुका है। बीते दिनों एयरपोर्ट पर रडार सिस्टम समेत अन्य उपकरणों का ट्रायल किया गया था, जो सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
एयरपोर्ट का 80 फीसदी काम पूरा
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि रनवे का बचा हुआ 5 मीटर का हिस्सा मंगलवार को पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम लग चुका है और इसकी एयरक्राफ्ट से जांच भी हो चुकी है। जांच में सभी उपकरण खरे उतरे हैं और सही तरीके से काम कर रहे हैं। अभी कुछ और रडार लगाए जाएंगे, जुलाई तक बाकी के रडार आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी को पहले चरण का काम पूरा करने के लिए 1095 दिन का समय दिया गया था। अभी तक एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है और रनवे भी बनकर तैयार हो चुका है। जिसका ट्रायल 21 जून के बाद हो सकता है।
नेविगेशन उपकरणों की जांच 10 दिन चली
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते दिनों नेविगेशन उपकरणों की जांच हुई। यह जांच 10 दिनों तक चली। इस दौरान एयरक्राफ्ट एयरपोर्ट के ऊपर से उड़ान भर रहा है। जांच में सभी उपकरणों ने सही से काम किया। इन उपकरणों के जरिए नेविगेशन से जुड़ी सटीक सूचनाएं एकत्र की गई, जोकि सूचनाएं विमान के संचालन के लिए अहम होंगी। जांच के दौरान उपकरणों में कोई कमी नहीं मिली है। अब एयरपोर्ट पर विमानों को उड़ान भरने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अब तक यह तय हो गया है कि इस एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान 29 सिंतबर तक हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited