Noida News: किसानों ने रुकवाया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दीवार का काम, पुलिस के समझाने पर हुए राजी

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का के निर्माण कार्य में मंगलवार सुबह को बाधा पड़ गई। एयरपोर्ट की दीवार बनाने वाली जगह पर किसानों ने खेत में धान बोए थे इसलिए उन्होंने यहां पर चल रहा एयरपोर्ट निर्माण का काम रोक दिया। पुलिस के साथ बातचीत के बाद ये मामला सुलझ गया है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • जेवर में एयरपोर्ट का काम किसानों ने रोका
  • दीवार बनाने की जगह पर थी किसानों की फसल
  • पुलिस के समझाने पर माने किसान

जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार बनाने का काम किसानों ने मंगलवार सुबह रोक दिया। हालांकि मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को समझा-बुझाकर काम फिर से शुरू करवाया। सहायक पुलिस आयुक्त दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रोही गांव के पास नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार बनाने का काम चल रहा है, लेकिन वहां के कुछ किसानों ने खेत में धान बो दिया था।

पुलिस के समझाने पर माने किसान

सहायक पुलिस आयुक्त दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि यह जमीन नोएडा हवाई अड्डे की हद में आती है। सिंह के अनुसार, मंगलवार को जब दीवार बनाने का काम शुरू किया गया, तब किसानों ने कहा कि उनकी फसल खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों से बातचीत करके दीवार वाली जगह पर बोई गई फसल कटवाई गई और दीवार का काम फिर से शुरू करवाया गया। सिंह के मुताबिक, किसानों, पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारियों के बीच वार्ता में यह तय हुआ कि किसान अगले दो-तीन दिन में दीवार के अंदर के हिस्से में बोई गई फसल काट लेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed