Noida: फ्लैट लेने वालों की नहीं रुकेगी रजिस्ट्री, ऐसे बिल्डर्स से मुक्ति का मार्ग भी साफ, जानें डिटेल्स

Noida Latest News in Hindi: सिफारिशों में कहा गया है कि बिल्डर किसी भी घर खरीदने वाले पेनाल्टी, अतिरिक्त दाम या फिर ब्याज नहीं वसूल करेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Noida Latest News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (यूपी) के गौतमबुद्ध नगर में फ्लैट खरीदने वाले लाखों के लिए खुशखबरी है। डिफॉल्ट बिल्डर्स से मुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दायरे में पेंडिंग पड़े आवासीय प्रोजेक्ट्स में लगभग 1.67 लाख फ्लैट खरीदने वाले रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी फैमिलीज़ की दिक्कत का हल अमिताभ कांत कमेटी (केंद्र सरकार के आदेश पर बनी) की सिफारिशों ने निकाल दिया है।

समिति ने अपनी सिफारिशें यूपी सरकार को भेज दी हैं। इनमें कहा गया है कि बिल्डरों पर बकाया का प्रभाव फ्लैट खरीदने वालों की रजिस्ट्री पर नहीं पड़ेगा। सरल भाषा में इस बात को समझें तो भले ही बिल्डर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी का पैसा न भी चुकाएं, पर फ्लैट खरीदने वालों की रजिस्ट्री नहीं रुकेंगी।

End Of Feed