Noida: फ्लैट लेने वालों की नहीं रुकेगी रजिस्ट्री, ऐसे बिल्डर्स से मुक्ति का मार्ग भी साफ, जानें डिटेल्स
Noida Latest News in Hindi: सिफारिशों में कहा गया है कि बिल्डर किसी भी घर खरीदने वाले पेनाल्टी, अतिरिक्त दाम या फिर ब्याज नहीं वसूल करेंगे।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Noida Latest News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (यूपी) के गौतमबुद्ध नगर में फ्लैट खरीदने वाले लाखों के लिए खुशखबरी है। डिफॉल्ट बिल्डर्स से मुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दायरे में पेंडिंग पड़े आवासीय प्रोजेक्ट्स में लगभग 1.67 लाख फ्लैट खरीदने वाले रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी फैमिलीज़ की दिक्कत का हल अमिताभ कांत कमेटी (केंद्र सरकार के आदेश पर बनी) की सिफारिशों ने निकाल दिया है।
समिति ने अपनी सिफारिशें यूपी सरकार को भेज दी हैं। इनमें कहा गया है कि बिल्डरों पर बकाया का प्रभाव फ्लैट खरीदने वालों की रजिस्ट्री पर नहीं पड़ेगा। सरल भाषा में इस बात को समझें तो भले ही बिल्डर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी का पैसा न भी चुकाएं, पर फ्लैट खरीदने वालों की रजिस्ट्री नहीं रुकेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 अगस्त को ग्रेनो विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होगी और नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग 13 अगस्त को होगी। दोनों मीटिंग्स में इस समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा।
प्राधिकरण अगर इन सिफारिशों को मान लेगा तब एक लाख 67 हजार फ्लैट खरीदने वालों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो जाएगा। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया कि राज्य सरकार चाहती है कि बोर्ड इन सिफारिशों को मान लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited