Noida Metro: नोएडा मेट्रो ही नहीं देश के कई शहरों में 50 रुपए ही है कार्ड का मिनिमम बैलेंस, देखें लिस्ट

NMRC News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से यात्रियों के लिए नया नियम जारी कर दिया गया है। इस नियम के तहत मेट्रो के स्मार्ट कार्ड टैरिफ में 50 रुपए न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर मेट्रो में एंट्री नहीं मिल सकेगी। नोएडा मेट्रो में यह नियम 16 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा।

नोएडा मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड टैरिफ में रखना होगा मिनिमम 50 रुपए बैलेंस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • स्मार्ट कार्ड टैरिफ में रखना होगा मिनिमम 50 रुपए बैलेंस
  • कार्ड में निर्धारित बैलेंस न होने पर नहीं मिलेगी मेट्रो में एंट्री
  • 16 जनवरी से लागू हो जाएगा नया नियम


Noida News: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने स्मार्ट कार्ड टैरिफ के न्यूनतम बैलेंस में वृद्धि कर दिया है। अब कार्ड में मिनिमम बैलेंस 50 रुपए रखना अनिवार्य हो गया है। यदि इतना बैलेंस कार्ड में नहीं होगा तो आप स्टेशन से मेट्रो पकड़ने के लिए एंट्री नहीं कर पाएंगे। एनएमआरसी का यह नया नियम 16 जनवरी 2023 से लागू कर दिया जाएगा।बता दें कि, एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन के अनुसार यह निर्णय एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी की ओर से लिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को होने वाली दिक्कतों से निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया है कि पहले स्मार्ट कार्ड के लिए मिनिमम 10 रुपए का बैलेंस रखना अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर न्यूनतम 50 रुपए तक कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि, मेट्रो प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया है। इतना ही नहीं भारत में चल रही अधिकांश मेट्रो ट्रेनों में मिनिमम बैलेंस 50 रुपए का ही रखा गया है।

संबंधित खबरें

इन शहरों में मेट्रो कार्ड का मिनिमम बैलेंस जानें

संबंधित खबरें
End Of Feed