Noida Metro: नोएडा मेट्रो ही नहीं देश के कई शहरों में 50 रुपए ही है कार्ड का मिनिमम बैलेंस, देखें लिस्ट
NMRC News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से यात्रियों के लिए नया नियम जारी कर दिया गया है। इस नियम के तहत मेट्रो के स्मार्ट कार्ड टैरिफ में 50 रुपए न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर मेट्रो में एंट्री नहीं मिल सकेगी। नोएडा मेट्रो में यह नियम 16 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा।
नोएडा मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड टैरिफ में रखना होगा मिनिमम 50 रुपए बैलेंस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- स्मार्ट कार्ड टैरिफ में रखना होगा मिनिमम 50 रुपए बैलेंस
- कार्ड में निर्धारित बैलेंस न होने पर नहीं मिलेगी मेट्रो में एंट्री
- 16 जनवरी से लागू हो जाएगा नया नियम
बताया जा रहा है कि, मेट्रो प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया है। इतना ही नहीं भारत में चल रही अधिकांश मेट्रो ट्रेनों में मिनिमम बैलेंस 50 रुपए का ही रखा गया है।
इन शहरों में मेट्रो कार्ड का मिनिमम बैलेंस जानें
बेंगलुरु में भी मेट्रो कार्ड का मिनिमम बैलेंस अमाउंट 50 रुपए रखा गया है। पहले बैलेंस की यह राशि करीब साढ़े आठ रुपए ही थी। मार्च 2019 में बीएमआरसीएल ने मिनिमम बैलेंस को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में मेट्रो कार्ड में मिनिमम बैलेंस 50 रुपए होना जरूरी है। अगर यह बैलेंस 50 रुपए से कम होगा तो आपको मेट्रो स्टेशन पर एंट्री नहीं मिलेगी। कोलकाता में यात्री के मेट्रो कार्ड में मिनिमम बैलेंस 25 रुपए होना जरूरी है। वहीं जयपुर मेट्रो में कार्ड में मिनिमम दस रुपए का बैलेंस होना चाहिए। छह रुपए से कम बैलेंस पर कार्ड से एंट्री नहीं होती है।
इस तरह मिलेगा यात्रियों को लाभ
मिली जानकारी के अनुसार पहले 10 रुपए के न्यूनतम बैलेंस वाले स्मार्ट कार्ड के जरिए स्टेशनों में आसानी से एंट्री मिल जाती थी। बता दें कि दो स्टेशनों से अधिक दूरी तय करने के बाद किराया अधिक होने के चलते यात्रियों का निकास द्वार पर स्मार्ट कार्ड काम ही नहीं करता था। जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यात्रियों की इसी असुविधा को दूर करने के लिए एनएमआरसी ने न्यूनतम बैलेंस 50 रुपए करने का फैसला किया है।
50 रुपए बैलेंस होने पर ही कार्ड होगा ऑपरेटर
जानकारी के लिए बता दें कि, नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एनएमआरसी की एक्वा लाइन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां रोजाना करीब 48 से 50 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे में एक्सिस करने में देरी होने से एंट्री और एक्जिट गेट पर लंबी -लंबी कतारें लग जाती थी। इसके बाद ऑपरेटर से पहले रिचार्ज करवाने और फिर गेट खुलवाने में मुसाफिर और स्टाफ दोनों समय लग जाता था। ऐसे में अब वहीं कार्ड ऑपरेटर होंगे जिनमें मिनिमम बैलेंस 50 रुपए तक रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited