बड़ी खबर! नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन के बीच मेट्रो करवाने जा रही है ये बड़ा काम, दिल्ली का सफर होगा आसान

Noida Authority: नोएडा के सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन के बीच आठ मेट्रो स्टेशन बनाने का प्लान चल रहा है। इसको लेकर बीते दिनों नोएडा प्राधिकरण और एनएमआरसी के बीच बैठक भी हुई थी। बता दें कि, एनएमआरसी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मेट्रो सेवा पहुंचाना चाहती है। नोएडा से दिल्ली का सफर इस योजना के बाद आसान हो जाएगा।

Noida Metro News

नोएडा के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक नए मेट्रो स्टेशन बनाने की चल रही तैयारी (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सेक्टर-142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच बनेंगे आठ मेट्रो स्टेशन
  • मेट्रो के दोनों और फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे
  • नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो की सुविधा देने का प्लान

Noida News: नोएडा के सेक्टर-142 और बॉटेनिकल गार्डन के बीच नई मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तैयारी कर रहा है। बीते दिनों हुई एक बैठक में प्रोजेक्ट को लेकर अहम फैसले लिए गए थे। सेक्टर-142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच 8 मेट्रो स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है। मेट्रो के रूट की अगर बात करें तो मेट्रो एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चला करेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो के दोनों ओर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि, एक एफओबी एक्सप्रेसवे पार कर दूसरी तरफ के सेक्टर से मेट्रो रूट की कनेक्टिविटी को जोड़गा। दूसरा एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की तरफ के जो सेक्टर हैं, वहां के यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरे हो जाने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों यात्री दिल्ली आसानी से पहुंच सकेंगे।

मेट्रो की सेवा अधिक सेक्टरों में पहुंचाने का प्लान

नोएडा प्राधिकरण और मेट्रो अधिकारियों के बीच बीते दिनों हुई बैठक में रूट फाइनल होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो की सुविधा देने के लिए प्लान तैयार किया गया था। इन नए मेट्रो स्टेशन की लोकेशन और नाम को लेकर एनएमआरसी और दिल्ली मेट्रो के बीच बैठक होनी है। फिलहाल स्टेशन की लोकेशन तय करने के लिए कंसल्टेंट की भी सहायता ली जा रही है। एनएमआरसी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-142 के बाद सेक्टर-125 फिर सेक्टर-97, 98 और सेक्टर-91 से होते हुए बॉटेनिकल गार्डन को इस मेट्रो रूट से जोड़ दिया जाएगा। अधिकारियों की कोशिश यह है कि मेट्रो की सेवा अधिक सेक्टरों के बीच में पहुंचाई जाए।

हर महीने नए रूट पर लाखों लोगों के यात्रा करने का अनुमान

मेट्रो के नए रूट बन जाने से कनेक्टिविटी और भी ज्यादा तेज हो जाएगी। यहां पर नई मेट्रो लाइन का इंटरचेंज स्टेशन भी बनेगा। फिलहाल लोगों को ग्रेटर नोएडा से बॉटेनिकल गार्डन आने के लिए विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस लाइन के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा आवागमन के बीच कोई भी दिक्कत सामने नहीं आएगी। इस रूट पर सामान्य मेट्रो ही चलाई जाएंगी। इस लाइन पर करीब 10 लाख लोगों के हर महीने सफर करने का अनुमान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited