Noida Metro News: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 30 मिनट नहीं अब इतने समय के लिए मान्य होगी ट्रेन टिकट; घर बैठे हो सकती है बुकिंग
Noida Metro News: नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एनएमआरसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टिकट की समय अवधि 30 मिनट के बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अब यात्री कहीं से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
नोएडा मेट्रो ट्रेन टिकट की समय अवधि बढ़ाई गई
Noida Metro News: नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए एनएमआरसी ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत टिकट की 30 मिनट की अवधि को बढ़ा दिया गया है। एनएमआरसी द्वारा ये अहम फैसला मेट्रो टिकट काउंटर लग रही लंबी लाइन को देखते हुए लिया गया है। एनएमआरसी ने टिकट की अवधि को 30 मिनट से बढ़ा कर दिनभर के लिए कर दी है। मेट्रो टिकट काउंटर पर भीड़ खत्म करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी दी गई है।
घर बैठे कर सकेंगे मेट्रो टिकट बुक
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा यात्रियों को अधिक सुविधाएं देते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा भी मुहैया करवाई है। इस सुविधा के तहत अब नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले लोग घर बैठे भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही एनएमआरसी के टिकट की समय अवधि बढ़ाने के बाद से घंटों पहले भी टिकट बुक करने में परेशानी नहीं होगी। चिंता मुक्त होकर आप कहीं से भी और कभी भी टिकट बुक कर नोएडा मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं।
पहले नोएडा मेट्रो में टिकट बुक करने के बाद उसे 30 मिनट के भीतर इस्तेमाल करना आवश्यक था। 30 मिनट का समय पूरा होने के बाद टिकट अमान्य हो जाती थी, जिसे काउंटर पर जाकर फिर एक्टिवेट करना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को बहुत दिक्कत होने लगी थी। इसे देखते हुए एनएमआरसी ने टिकट की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया। टिकट बुकिंग के संबंध में एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम कहते है कि ग्रेनो मेट्रो में यात्रा करने के लिए दो तरह से टिकट लेने की सुविधा है। पहली सुविधा के अनुसार यात्री मेट्रो स्टेशन पर बने टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं और दूसरा वे लोग अपने स्मार्ट फोन में एप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited