नोएडा की ये सड़क बनेगी मॉडल रोड, लिफ्ट के साथ होगा फुटओवर ब्रिज; जानें और क्या होंगी सुविधाएं

Noida: नोएडा में सेक्टर 62 से लेकर ममूरा रोड तक भारी जाम से राहत पाने के लिए सुधार किया जाएगा। जहां मॉडल रोड के तहत नामित ऑटो रिक्सा और टैक्सी स्टैंड का निर्माण और सेक्टर 62 और 63 के पास एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण एक लिफ्ट सहित कराया जाएगा। इसकी प्लानिंग ट्रैफिक जाम को कम करना और सुरक्षित पैदल यात्रा को आसान बनाना है-

Noida Static.

नोएडा की ये सड़क बनेगी मॉडल रोड

मुख्य बातें
  • नोएडा में बनेगा मॉडल रोड
  • लिफ्ट के साथ होगा फुटओवर ब्रिज
  • पैदल यात्रा भी होगी सुरक्षित
Noida: नोएडा सेक्टर 62 से मामूरा तक में लगने वाले जाम से राहत पाने के लिए 3.5km की लंबी सड़क को मॉडल सड़क परियोजना के रुप में सुधारा जाना है। यहां आवासीय सोसाइटी और कार्यालयों के पास में है। वहीं इस गलियारे में भारी संख्या में आने वाले यात्रियों की वजह से खासकर व्यस्त समय में खासकर व्यस्त समय के दौरान, एनएच-9 से नोएडा में यातायात के आवाजाही के कारण काफी रुकावटें आती हैं। जिसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि प्राधिकरण का यातायात प्रकोष्ठ , जिसे पहले ही दो बार प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।
सेक्टर 62 और 63 के पास बनेगा फुटओवर ब्रिज
मॉडल रोड के तहत नामित ऑटो रिक्सा और टैक्सी स्टैंड का निर्माण और सेक्टर 62 और 63 के पास एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण एक लिफ्ट सहित कराया जाएगा। इसकी प्लानिंग ट्रैफिक जाम को कम करना और सुरक्षित पैदल यात्रा को आसान बनाना भी है। बता दें कि ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के लिए व्यवस्थित स्टैंड बनाने की भी प्लानिंग है। इसके साथ ही अव्यवस्थित पार्किंग की मौजूदा समस्या का समाधान करना है। अभी सड़क पर अवरोध और यातायात में देरी होती है। स्टैंड वाहन पार्किंग को विनियमित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऑटो और टैक्सी व्यवस्थित तरीके से निकलें, जिससे भीड़ कम हो।
पैदल यात्री लेन भी बनाई जाएगी
इसके अलावा इस परियोजना में पैदल चलने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक पैदल यात्री लेन भी बनाई जाएगी। वहीं सड़क के किनारे अलग-अलग बिंदुओं पर बेंच भी लगेगी। मॉडल टाउन के पास गोल चक्कर के रुप में बड़ा सुधार किया जाएगा, जिससे यातायात प्रवाह में काफी आसानी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आस-पास की सड़कों को भी पास के कॉर्पोरेट कार्यालयों और आवासीय कॉलोनियों से भारी यातायात को समायोजित करने के लिए चौड़ा किया जाएगा।
करीब 7 करोड़ रुपये लागत से होगा बदलाव
इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत करीब 7 करोड़ रुपये है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ संजय खत्री का कहना है कि परियोजना के लिए कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें सड़क चौड़ीकरण, फुट ओवरब्रिज का निर्माण और यातायात प्रबंधन समाधान शामिल हैं, इसका उद्देश्य सेक्टर 62 से मामूरा तक की सड़क पर भीड़भाड़ को कम करना है। उन्होंने आगे कहा जल्द ही जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा।"
सेक्टर 62 से मामूरा तक की सड़क जाम होगा कम
इस मॉडल रोड के लिए पिछले महीने हुई एक बैठक में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने जाम से निपटने के लिए अलग-अलग रणनीतियों पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर भीड़भाड़ कम करने की एक बड़ी पहल है, जिससे हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited