नोएडा की ये सड़क बनेगी मॉडल रोड, लिफ्ट के साथ होगा फुटओवर ब्रिज; जानें और क्या होंगी सुविधाएं

Noida: नोएडा में सेक्टर 62 से लेकर ममूरा रोड तक भारी जाम से राहत पाने के लिए सुधार किया जाएगा। जहां मॉडल रोड के तहत नामित ऑटो रिक्सा और टैक्सी स्टैंड का निर्माण और सेक्टर 62 और 63 के पास एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण एक लिफ्ट सहित कराया जाएगा। इसकी प्लानिंग ट्रैफिक जाम को कम करना और सुरक्षित पैदल यात्रा को आसान बनाना है-

नोएडा की ये सड़क बनेगी मॉडल रोड

मुख्य बातें
  • नोएडा में बनेगा मॉडल रोड
  • लिफ्ट के साथ होगा फुटओवर ब्रिज
  • पैदल यात्रा भी होगी सुरक्षित
Noida: नोएडा सेक्टर 62 से मामूरा तक में लगने वाले जाम से राहत पाने के लिए 3.5km की लंबी सड़क को मॉडल सड़क परियोजना के रुप में सुधारा जाना है। यहां आवासीय सोसाइटी और कार्यालयों के पास में है। वहीं इस गलियारे में भारी संख्या में आने वाले यात्रियों की वजह से खासकर व्यस्त समय में खासकर व्यस्त समय के दौरान, एनएच-9 से नोएडा में यातायात के आवाजाही के कारण काफी रुकावटें आती हैं। जिसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि प्राधिकरण का यातायात प्रकोष्ठ , जिसे पहले ही दो बार प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।
सेक्टर 62 और 63 के पास बनेगा फुटओवर ब्रिज
मॉडल रोड के तहत नामित ऑटो रिक्सा और टैक्सी स्टैंड का निर्माण और सेक्टर 62 और 63 के पास एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण एक लिफ्ट सहित कराया जाएगा। इसकी प्लानिंग ट्रैफिक जाम को कम करना और सुरक्षित पैदल यात्रा को आसान बनाना भी है। बता दें कि ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के लिए व्यवस्थित स्टैंड बनाने की भी प्लानिंग है। इसके साथ ही अव्यवस्थित पार्किंग की मौजूदा समस्या का समाधान करना है। अभी सड़क पर अवरोध और यातायात में देरी होती है। स्टैंड वाहन पार्किंग को विनियमित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऑटो और टैक्सी व्यवस्थित तरीके से निकलें, जिससे भीड़ कम हो।
End Of Feed