Noida Airport: नए साल में जेवर एयरपोर्ट से भरिए उड़ान, जानें कब से ट्रायल के लिए आएंगे विमान

उत्तर प्रदेश के नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साल 2024 से हवाई जहाज उड़ सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट निर्माण कार्य को तेजी से कराया जा रहा है।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

नोएडा: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेजी से जारी निर्माण कार्य की मदद से इसके निर्धारित समय पर तैयार हो जाने और अगले साल से यहां विमान संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है। रनवे का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही ट्रायल की तारीख तय होनी है। अधिकारियों ने बताया कि फरवरी-2024 से अभ्यास के तौर पर उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस संचालन से नोएडा और उसके आसपास के जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

संबंधित खबरें

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जेवर हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद संयुक्त समन्वय समिति की पांचवीं बैठक में कहा कि हवाई अड्डे पर निर्माण काम निर्धारित समय पर पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा करने को लेकर सरकार गंभीर है। बैठक में हवाई अड्डे के निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

संबंधित खबरें
End Of Feed