Noida News: लिव-इन पार्टनर पर चाकू से हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की मुठभेड़ में लगी गोली

Encounter Between Police And Miscreant: नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने लिव-इन पार्टनर पर चाकू से 12 से अधिक बार वार करने वाले बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान युवक को पैर में गोली लग गई। हालांकि उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Noida News: लिव-इन पार्टनर पर चाकू से हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की मुठभेड़ में लगी गोली (Representative Image)

Noida Police Encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लिव-इन पार्टनर पर चाकू से 12 से अधिक बार वार कर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के पैर पर गोली चलाई। गोली लगने के बाद बदमाश युवक घायल हो गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टैक्सी ड्राइवर से हुई थी मुलाकात

दरअसल, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन-2) हृदेश कठेरिया के मुताबिक, कानपुर की मूल निवासी महिला कुछ समय पहले अपने पति को छोड़कर नोएडा आ गई थी और सेक्टर-93 में रहने लगी थी। इस दौरान महिला की मुलाकात टैक्सी चालक अमर से हुई, जो बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। दोनों की उम्र में काफी अंतर था। इसके बावजूद भी दोनों के बीच अतरंग संबंध बने और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

उम्र का था काफी अंतर

कठेरिया के अनुसार, टैक्सी चालक की उम्र 24 साल है, जबकि उसकी लिव-इन पार्टनर की 19 साल की एक बेटी और 15 साल का एक बेटा है। सोमवार शाम महिला और अमर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद अमर ने महिला की हत्या की नीयत से उस पर चाकू से ताबोड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद अमर मौके से फरार हो गया। वहीं, महिला रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

End Of Feed