Noida Parking News: नोएडा में इस डेट से 58 जगहों पर मिलेगी फ्री पार्किंग की सुविधा, जानिए क्या है वजह
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 58 पार्किंग स्थलों को फ्री करने का फैसला किया है। जब तक नई एजेंसियों का चयन नहीं हो जाता तब तक पार्किंग फ्री रहेगी। पार्किंग चलाने वाले जिन ठेकेदारों ने अभी तक प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया है उन्हें डिफॉल्टर भी घोषित किया जाएगा। 1 दिसंबर से नोएडा में 58 जगहों पर पार्किंग फ्री हो जाएगी।
नोएडा में 1 दिसंबर से 58 जगहों पर फ्री पार्किंग की व्यवस्था होगी शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- नोएडा प्राधिकरण की ओर से लिया गया फैसला
- प्राधिकरण का बकाया न देने वाले ठेकेदारों को डिफॉल्टर किया जाएगा घोषित
- नई एजेंसी का चयन होने तक सरफेस पार्किंग रहेगी फ्री
बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण ने अब नए सिरे से नए ठेकेदारों को टेंडर देने का फैसला लिया है। 30 नवंबर को खुले में पार्किंग करने वाले 58 स्थानों का टेंडर खत्म हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, तीन क्लस्टर के पार्किंग ठेकेदारों से नोएडा अथॉरिटी का टकराव मई में ही शुरू हो गया था। रिव्यू में बड़ा बकाया सामने निकलकर आया था। इसके बाद पहले अधिकारियों ने नोटिस जारी करके वसूली करने को कहा था। इस वसूली में ट्रैफिक सेल भी नाकाम हो गया। आधिकारिक स्तर से ठेका निरस्त करने की तैयारी के निर्देश जारी किए गए थे।
इन जगहों पर फ्री होगी पार्किंगनोएडा प्राधिकरण की ओर से 1 दिसंबर से बोर्ड लगाकर पार्किंग फ्री करने वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें सेक्टर 63 हल्दीराम के पास, महिंद्रा के शोरूम के बगल में, ब्रह्मपुत्र मार्केट में, सेक्टर 61 के शॉप्रिक्स मॉल के पास, स्पाइस मॉल के बगल में, सेक्टर 54 के पास, सेक्टर 33 में एआरटीओ ऑफिस के सामने, लॉजिक मॉल के बगल में, सेक्टर 104 में, सेक्टर 41 के पास, सेक्टर 125 में, सेक्टर 124 समेत कुल 58 स्थानों को सरफेस पार्किंग के लिए चिन्हित कर लिया गया है।
जारी होगा नया टेंडरबता दें कि, नोएडा ट्रैफिक सेल के सीनियर मैनेजर एएस शर्मा का कहना है कि, तीनों क्लस्टर के ठेकेदारों की पार्किंग संचालन अवधि 30 नवंबर को पूरी होने जा रही है। इसके बाद नई एजेंसी के चयन की प्रकिया शुरू की जाएगी। यह टेंडर डीजीएम स्तर से जारी किया जाना है। नोएडा ट्रैफिक सेल के सीनियर मैनेजर एएस शर्मा के अनुसार, नई एजेंसियों के चयन होने तक इन तीनों क्लस्टर की सरफेस पार्किंग फ्री रहेगी। इसके लिए बोर्ड और पोस्टर भी लगाने की तैयारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
नोएडा के फेमस पार्क से रात के अंधेरे में 160 नोजल चोरी, लाखों में कीमत; जांच शुरू
बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज.. चार नई रेलवे लाइनों का होगा निर्माण, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
Delhi AQI: शीतलहर के बीच दिल्ली की आबो-हवा 'बेहद खराब', 349 पहुंचा शहर का AQI
मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में डकैती, 8 मिनट में लाखों लूटकर फरार, गोली लगने से एक की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited