Noida Parking News: नोएडा में इस डेट से 58 जगहों पर मिलेगी फ्री पार्किंग की सुविधा, जानिए क्या है वजह

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 58 पार्किंग स्थलों को फ्री करने का फैसला किया है। जब तक नई एजेंसियों का चयन नहीं हो जाता तब तक पार्किंग फ्री रहेगी। पार्किंग चलाने वाले जिन ठेकेदारों ने अभी तक प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया है उन्हें डिफॉल्टर भी घोषित किया जाएगा। 1 दिसंबर से नोएडा में 58 जगहों पर पार्किंग फ्री हो जाएगी।

नोएडा में 1 दिसंबर से 58 जगहों पर फ्री पार्किंग की व्यवस्था होगी शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नोएडा प्राधिकरण की ओर से लिया गया फैसला
  • प्राधिकरण का बकाया न देने वाले ठेकेदारों को डिफॉल्टर किया जाएगा घोषित
  • नई एजेंसी का चयन होने तक सरफेस पार्किंग रहेगी फ्री

Noida News: नोएडा प्राधिकरण और खुली पार्किंग चलाने वाले ठेकेदारों के बीच मई माह से खींचतान चल रही है। नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण ने बकाया न चुकाने पर 58 पार्किंग के स्थानों पर एक दिसंबर से फ्री पार्किंग करने का निर्णय लिया है। साथ ही जिन ठेकेदारों ने प्राधिकरण का बकाया अभी तक जमा नहीं किया है, उन्हें डिफॉल्टर भी घोषित कर दिया जाएगा।

बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण ने अब नए सिरे से नए ठेकेदारों को टेंडर देने का फैसला लिया है। 30 नवंबर को खुले में पार्किंग करने वाले 58 स्थानों का टेंडर खत्म हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, तीन क्लस्टर के पार्किंग ठेकेदारों से नोएडा अथॉरिटी का टकराव मई में ही शुरू हो गया था। रिव्यू में बड़ा बकाया सामने निकलकर आया था। इसके बाद पहले अधिकारियों ने नोटिस जारी करके वसूली करने को कहा था। इस वसूली में ट्रैफिक सेल भी नाकाम हो गया। आधिकारिक स्तर से ठेका निरस्त करने की तैयारी के निर्देश जारी किए गए थे।

इन जगहों पर फ्री होगी पार्किंगनोएडा प्राधिकरण की ओर से 1 दिसंबर से बोर्ड लगाकर पार्किंग फ्री करने वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें सेक्टर 63 हल्दीराम के पास, महिंद्रा के शोरूम के बगल में, ब्रह्मपुत्र मार्केट में, सेक्टर 61 के शॉप्रिक्स मॉल के पास, स्पाइस मॉल के बगल में, सेक्टर 54 के पास, सेक्टर 33 में एआरटीओ ऑफिस के सामने, लॉजिक मॉल के बगल में, सेक्टर 104 में, सेक्टर 41 के पास, सेक्टर 125 में, सेक्टर 124 समेत कुल 58 स्थानों को सरफेस पार्किंग के लिए चिन्हित कर लिया गया है।

End Of Feed