Noida News: नोएडा में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी, अब इस तारीख को खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल
Noida School Closed: नोएडा में बीते दिनों में पहाड़ों से भी ज्यादा ठंड देखने को मिली है। रविवार को भी ठंड का सितम जारी रहा। नोएडा में दिन में हल्की धूप देखने को मिली लेकिन ठंड का सितम जारी है। नोएडा में ऑरेंज अलर्ट है। गौतमबुद्धनगर के आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
नोएडा में भारी ठंड के बीच मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- नोएडा में दर्ज किया गया न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान
- रविवार को दिन में हल्की धूप की लुका-छिपी रही जारी
- आने वाले तीन दिनों में ठंड से राहत नहीं
Noida News: पहाड़ों से आ रही शीतलहर और ठंड के कहर ने नोएडा को मनाली से भी ठंडा बना दिया है। लगातार चल रहे ठंड के प्रकोप के चलते शहर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। नोएडा में ऑरेंज अलर्ट जारी है। घने कोहरे के चलते यातायात से लेकर जनजीवन भी प्रभावित हुआ हैं। इस साल की कड़कड़ा देने वाली ठंड ने नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को घरों में कैद कर दिया है। हालांकि रविवार को दोपहर में नोएडा में हल्की धूप नजर आ रही थी।
नोएडा में रविवार को न्यूनतम तामपान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले अगले तीन दिनों तक ठंड में इजाफा होने के संकेत दिए हैं। वहीं शीतलहर और घने कोहरे के साथ ही ठंड को लेकर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर समेत 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए समय में बदलावमिली जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने जिले के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में शीतलहर के चलते अवकाश के समय को आगे बढ़ा दिया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल की टाइमिंग को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। आने वाले दिनों में मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर अवकाश के दिनों को बढ़ाया जा सकता है।
इस वजह से बढ़ रही ठंडजानकारी के लिए बता दें कि, आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ से कुछ दिनों बाद ही सर्दी में कुछ राहत मिलने वाली है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ एनसीआर को और प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों में नोएडा के तापमान ने पहाड़ी क्षेत्रों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहाड़ी क्षेत्रों से भी अधिक ठंडा नोएडा में देखने को मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited