Noida Crime: ये कौन सा खेल है बदमाश का! पेट्रोल डालकर फूंक डाली कार, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत

Noida Police: नोएडा में घर के बाहर खड़ी एक कार में बदमाश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सुबह वाहन मालिक ने देखा तो उसकी कार जलकर राख हो चुकी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पेट्रोल डालकर आग लगाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नोएडा में घर के बाहर खड़ी कार को बदमाश ने पेट्रोल डाल लगाई आग

मुख्य बातें
  • नोएडा सेक्टर 49 थाना इलाके का मामला
  • कार में आग लगाकर आरोपी मौके से फरार
  • आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज तेजी हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-49 के इलाके सेक्टर 51 में गली में खड़ी एक कार में एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर कर आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जांच में लग गई है। आग लगाने के इस सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, इससे पहले बीते दिनों नोएडा से एक इसी तरह का मामला सामने आया था। जिसमें टायल्स लगाने का पैसा न देने पर शख्स ने चार पहिया वाहन के मालिक की गाड़ी में आग लगा दी थी। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

संबंधित खबरें

आग लगाने के लिए बोतल में लाया था पेट्रोलमिली जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर में गली के अंदर खड़ी कार में अज्ञात ने रविवार रात करीब चार बजे के आसपास पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर स्वाहा हो गई। पीड़ित ने सुबह जाकर देखा तो उसकी कार बुरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। उसके बाद उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें उसने देखा कि, रविवार की रात 4 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति आता है और साथ में बोतल में पेट्रोल लाकर उसकी कार पर डाल देता है। इसके बाद माचिस जलाकर गाड़ी को आग के हवाले कर देता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed