Noida Crime: चाइनीज एप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले 12 शातिर ठग गिरफ्तार, लोन देकर करते थे डाटा हैक

Noida Police Action: नोएडा पुलिस ने एक साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए आरोपी एक कॉल सेंटर के जरिए ठगी करते थे। आरोपी लोन एप से किसी शख्स को लोन देने के बाद उसका डाटा हैक कर लेते। इसके बाद उसकी अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करते और पैसे वसूल करते थे। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को भी दबोच लिया है।

नोएडा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 12 शातिरों को किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • साइबर क्राइम सेल और सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने की कार्रवाई
  • लोन एप के जरिए अश्लील फोटो बनाकर करते थे ब्लैकमेल
  • दिल्ली के एक बड़े विश्वविद्यालय से पास आउट है गिरोह का मास्टरमाइंड

Noida News: नोएडा पुलिस ने एक साइबर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। मास्टरमाइंड समेत पकड़े गए सभी आरोपी चाइनीज़ लोन एप के जरिए 2 से 3 हजार लोन देते थे। लोन लेने वाले व्यक्ति की फोटो को अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेज देने व सोशल मीडिया साइट और अन्य स्थानों पर वायरल करने की धमकी दिया करते थे। इसके बाद ब्लैकमेल कर लोन लेने वाले शख्स से तीन से चार गुना पैसा वसूल लेने का काम होता था। इस कार्यवाई को साइबर क्राइम सेल और सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

बता दें कि, इस कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये करीब ढाई महीने से गिरोह चला रहे थे। अब तक आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने के बाद करोड़ों रुपए वसूल कर चुके हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 36 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 15 महंगे लैपटॉप, 08 मोबाइल फोन,135 सिम कार्ड, 10 हेडफोन, 1 लाख 50 हजार रुपए नकदी बरामद की गई है।

कई फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की तैयारीडीसीपी अभिषेक वर्मा के अनुसार, काफी दिनों से इस तरह की शिकायत पुलिस को मिल रही थी कि, कुछ लोग चाइनीज एप के जरिए लोगों को छोटा - मोटा लोन देकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर गिरोह को चिन्हित किया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सेक्टर 63 स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि, नोएडा में अब भी कई ऐसे फर्जी कॉल सेंटर ऑपरेट किए जा रहे हैं। जिनको वेरिफाइड करने का काम हो रहा है। जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा।

End Of Feed