Noida Crime: चाइनीज एप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले 12 शातिर ठग गिरफ्तार, लोन देकर करते थे डाटा हैक
Noida Police Action: नोएडा पुलिस ने एक साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए आरोपी एक कॉल सेंटर के जरिए ठगी करते थे। आरोपी लोन एप से किसी शख्स को लोन देने के बाद उसका डाटा हैक कर लेते। इसके बाद उसकी अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करते और पैसे वसूल करते थे। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को भी दबोच लिया है।
नोएडा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 12 शातिरों को किया गिरफ्तार
मुख्य बातें
- साइबर क्राइम सेल और सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने की कार्रवाई
- लोन एप के जरिए अश्लील फोटो बनाकर करते थे ब्लैकमेल
- दिल्ली के एक बड़े विश्वविद्यालय से पास आउट है गिरोह का मास्टरमाइंड
Noida News: नोएडा पुलिस ने एक साइबर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। मास्टरमाइंड समेत पकड़े गए सभी आरोपी चाइनीज़ लोन एप के जरिए 2 से 3 हजार लोन देते थे। लोन लेने वाले व्यक्ति की फोटो को अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेज देने व सोशल मीडिया साइट और अन्य स्थानों पर वायरल करने की धमकी दिया करते थे। इसके बाद ब्लैकमेल कर लोन लेने वाले शख्स से तीन से चार गुना पैसा वसूल लेने का काम होता था। इस कार्यवाई को साइबर क्राइम सेल और सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
बता दें कि, इस कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये करीब ढाई महीने से गिरोह चला रहे थे। अब तक आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने के बाद करोड़ों रुपए वसूल कर चुके हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 36 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 15 महंगे लैपटॉप, 08 मोबाइल फोन,135 सिम कार्ड, 10 हेडफोन, 1 लाख 50 हजार रुपए नकदी बरामद की गई है।
कई फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की तैयारीडीसीपी अभिषेक वर्मा के अनुसार, काफी दिनों से इस तरह की शिकायत पुलिस को मिल रही थी कि, कुछ लोग चाइनीज एप के जरिए लोगों को छोटा - मोटा लोन देकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर गिरोह को चिन्हित किया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सेक्टर 63 स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि, नोएडा में अब भी कई ऐसे फर्जी कॉल सेंटर ऑपरेट किए जा रहे हैं। जिनको वेरिफाइड करने का काम हो रहा है। जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा।
आईटी कंपनियों के साथ काम कर चुका है मास्टरमाइंडपुलिस के अनुसार, चाइनीज एप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने के पीछे पुनीत तुली नाम का एक शख्स है। मास्टरमाइंड पुनीत को नोएडा के सेक्टर-137 की एक सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया है। इसने दिल्ली की एक बड़ी यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है। इसके बाद आरोपी पुनीत ने कई आईटी कंपनियों के साथ काम किया। वहीं से इसे चाइनीज एप के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद आरोपी कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने लगा। बता दें कि, अफजल, जितेंद्र, नीरज, शिवम, अजीम, आकाश, सुमित, अरुण, सिद्दार्थ, रजनीश और भारत नाम के आरोपियों को कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी फोन के जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया करते थे।
ऐसे फंसाते थे लोगों को जाल मेंबता दें कि, सभी आरोपी चाइनीज लोन एप से लोन लेने वाले व्यक्तियों के फोन में सेव मोबाइल नंबर और फोटो को हैक करके फोटो को एडिट करते थे। फोटो को अश्लील बनाया जाता था। इसके बाद कंप्यूटर पर लिंक किए गए व्हाट्सएप से डायलर के माध्यम से व्हाट्सएप कॉल करके लोन की किस्त का बताकर उनसे धीरे - धीरे 1.5 गुना रुपया वसूल लिया करते थे। उसके बाद एडिट फोटो को पीड़ित को भेजा जाता था। डरा धमकाकर कई गुना पैसा वसूल लेते थे। उसके बाद एक बार फिर उसी एडिट फोटो को उसके परिवारजनों व रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दी जाती थी। ब्लैकमेल करके लोगों से 20 गुना तक पैसा वसूल लिया जाता था। जो लोग पैसा नही देते थे उनके एडिट अश्लील फोटो को उनके परिजनों और रिश्तेदारों को भेज दिया करते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited