Noida Crime: लूट के कई मामलों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, आरोपी ने एयरफोर्स जवान के बेटे को लहूलुहान कर की थी लूट

Noida Police Action: नोएडा पुलिस ने एक लूट के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी शख्स को दबोच लिया है। आरोपी बदमाश के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस एक लूट के मामले की जांच करते हुए आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी के फरार चल रहे एक साथी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

नोएडा पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • नोएडा के थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने की कार्रवाई
  • एयरफोर्स के जवान के बेटे से मारपीट कर की थी लूट
  • पकड़े गए बदमाशों में एक नाबालिग, फरार तीसरे साथी की पुलिस को तलाश

Noida News: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर -39 की पुलिस ने एयरफोर्स में कार्यरत जवान के बेटे के साथ मारपीट कर लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के सहयोगी एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों का तीसरा साथी अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, 11 दिसंबर को सेक्टर-92 में रहने वाले आदर्श तंवर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि, वह महामाया फ्लाई ओवर के पास से निकल रहे थे। उसी समय दो युवक आए और उन्हें बीच सड़क पर रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने उनके सिर पर ईंट से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद बदमाश उनका पर्स और मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए थे।

संबंधित खबरें

पूछताछ में लिया तीसरे साथी का नाममिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित आदर्श के लूटे गए पर्स में एयर फोर्स की कैंटीन का कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम सहित अन्य अहम दस्तावेज थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आसिफ और उसके एक नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया है कि उनके साथ वारदात में प्रदीप नाम का शख्स भी शामिल था। वह घटना के बाद से फरार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed