Noida में Pollution को लेकर डायवर्जन: जानिए, किन वाहनों पर लगा बैन?

Noida Pollution: नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थिती में चल रहा है। पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण चरम पर है। नोएडा ट्रैफिक विभाग ने बढ़ते प्रदूषण के बीच वाहनों के प्रवेश और ट्रैफिक डायवर्जन संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएनजी और इलेक्ट्रानिक भारी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छूट भी दी गई है।

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए किया गया ट्रैफिक डायवर्जन

मुख्य बातें
  • नोएडा में ग्रैडेड एक्शन प्लान के तहत लिया गया निर्णय
  • सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
  • नोएडा ट्रैफिक विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Noida News: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में लगातार प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा के यातायात विभाग ने ग्रैडेड एक्शन प्लान के अंतर्गत ट्रैफिक डायवर्जन की एडवाइजरी जारी कर दी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी समेत कालिंदी कुंज बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली क्षेत्र में कई वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। इसको लेकर कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, नोएडा ट्रैफिक विभाग ने वाहन चालकों को किसी तरीके की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। नोएडा के ट्रैफिक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है। बता दें कि, इस नंबर पर संपर्क कर डायवर्जन समेत अन्य जानकारी ली जा सकती है।

संबंधित खबरें

दिल्ली जाने वाले इन वाहनों पर प्रतिबंधमिली जानकारी के अनुसार, रूट डायवर्जन के तहत ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा से दिल्ली में आवश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं प्रदान करने वाले सभी वाहनों को छूट दी है। सभी प्रकार के सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश में प्रतिबंध लगाया गया है। डीजल से चलने वाले मध्यम स्तर के मालवाहक वाहनों और भारी मालवाहक वाहनों यथा आवश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं प्रदान करने वाले सभी वाहनों को छोड़कर अन्य पर प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। नए नियम के अनुसार, बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाले हल्के चार पहिया वाहनों के प्रवेश में भी नोएडा से दिल्ली का प्रतिबंध जारी रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed