Noida: नोएडा में इस वजह से रहेगा 2 दिन ट्रैफिक डायवर्जन, शहर में निकलने से पहले जान लें प्लान

Noida Traffic Alert: नोएडा में छठ पर्व को देखते हुए यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया गया है। लोगों को जाम की समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की एडवाइजरी जारी की गई है। यह डायवर्जन रविवार-सोमवार के दिन रहेगा।

नोएडा में छठ के पर्व को देखते हुए किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • छठ पर्व को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी
  • जरूरत पड़ने पर हल्के वाहनों को भी किया जाएगा डायवर्ट
  • असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर पर किया जा सकेगा संपर्क

Noida News: नोएडा में छठ पर्व को लेकर तैयारी जोरों पर है। छठ पूजा के अवसर पर नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि, ट्रैफिक प्लान के तहत महामाया फ्लाई ओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग तथा हिंडन पुल कुलेशरा पर 30 और 31 अक्टूबर को भारी वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन कर दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का डायवर्जन करने का भी प्लान है।

बता दें कि, छठ पर्व पर नोएडा में भारी भीड़ होने की आशंका है। जिसके चलते ट्रैफिक विभाग अलर्ट मोड पर है। लोगों को जाम के झाम से न जूझना पड़े इसके लिए योजना तैयार की गई है।

इस तरह किया जाएगा डायवर्जन

नोएडा ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी में ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोलचक्कर के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। जिससे इस तरफ से आने वाले वाहनों को डीएनडी चिल्ला होकर दिल्ली की ओर भेज दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर हल्के वाहनों को भी डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं महामाया फ्लाईओवर के ऊपर सेक्टर 37 की तरफ से आने वाले रास्ते पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। इन वाहनों को गऊशाला से गोलचक्कर चरखा गोलचक्कर की ओर मोड़ दिया जाएगा। बता दें कि, हिंडन कुलेशरा सूरजपुर की ओर से फेस-2 जाने वाले भारी वाहनों को भी आवश्यकता के अनुसार कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा।

End Of Feed