Noida Model Road: अंडर ग्राउंड केबल, क्रॉसवॉक और लाइटें, नोएडा की यह मॉडल रोड कैसी दिखेगी

Noida Model Road News: दिल्ली से सटे नोएडा पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है वहीं नोएडा प्राधिकरण नोएडा के सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 11 तक उद्योग मार्ग तक रोड को एक मॉडल रोड के रूप में बदलने जा रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो

Noida Model Road: नोएडा के सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 11 तक उद्योग मार्ग के 2.3 किलोमीटर लंबे हिस्से को नोएडा प्राधिकरण जल्द ही एक मॉडल रोड के रूप में बदल देगा। प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए एक एजेंसी को नियुक्त करने के लिए एक निविदा जारी की है, जिसकी लागत 40 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है और इसे 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक विजय रावल ने कहा कि इस सुधार में बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने, वाहन के घिसाव को कम करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला, चिकना फुटपाथ शामिल होगा। उन्होंने कहा,'इसके अतिरिक्त, एक केंद्रीय वर्ज यातायात की विपरीत लेन को अलग करेगा ताकि आमने-सामने की टक्कर की संभावना कम हो और विपरीत दिशाओं में यात्रा करने वाले वाहनों के बीच एक बफर जोन बनाया जा सके।'

End Of Feed