Noida Cyber Crime: ऑनलाइन मिठाई खरीदते समय युवक हुआ ठगी का शिकार, ठगे गए 2.77 लाख रुपए

नोएडा में एक युवक के साथ ऑनलाइन मिठाई खरीदते समय 2.77 लाख रुपए की ठगी हो गई है। युवक के पुलिस के पास साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है।

नोएडा में ऑनलाइन मिठाई खरीदने के चक्कर में युवक से 2.77 लाख की साइबर ठगी (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. दिवाली के लिए ऑनलाइन मिठाई बुक करा रहा था युवक
  2. पेमेंट करते समय साइबर ठगों ने ऑनलाइन तरीके से खाली किया अकाउंट
  3. नोएडा सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराया गया मामला

नदिवाली पर अपने रिश्तेदारों या फिर दोस्तों को ऑनलाइन तरीके से मिठाई भेजने की योजना बनाने वाले सतर्क हो जाएं। इस चक्कर में कोई भी ठगी का शिकार भी हो सकता है। बता दें कि, ताजा मामला नोएडा का है। नोएडा में दिवाली के लिए ऑनलाइन मिठाई बुक करना एक युवक को काफी महंगा साबित हुआ। युवक के अकाउंट से साइबरों ठगों ने 2 लाख 77 हजार रुपए गायब कर दिए।

बता दें कि, ठगी का शिकार होने का पता चलने के बाद युवक ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने में ठगी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। बता दें कि, दिल्ली और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

चांदनी चौक की एक दुकान से युवक कर रहा था ऑर्डर

End Of Feed