'हैलो सर'...और बंदा बर्बाद, ऐसे चलता था नोएडा के 'अदृश्य लुटेरों' का खेल; पुलिस का बड़ा खुलासा

नोएडा पुलिस ने क्रिप्टों करेंसी के नाम पर ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी आलीशान जिंदगी जीने के लिए ऐप के जरिए युवाओं को अपना निशाना बनाते हैं और इवेस्टमेंट के नाम पर उनके सारे पैसे ठग लेते थे। आइए जानें पूरा मामला-

क्रिप्टों करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

Noida: नोएडा पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी को पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक यह गिरोह टेलीग्राम एप के माध्यम से युवाओं को जोड़ता था और फिर उन्हें पैसा कमाने का लालच देते थे। लेकिन, पुलिस ने अब इन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। गिरोह में शामिल यह लोग आलीशान जिंदगी जीने के लिए लोगों को ठगा करते थे। अभी तक इन तीनों ने सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है।

पकड़े गए ठगी करने वाले आरोपी

पकड़े गए तीनों आरोपी लग्जरी लाइफ जीने और खुद के शौक पूरे करने, कल्ब में पार्टी, और आलीशान जिंदगी जिने के लिए युवाओं से पैसा ठगते थे। तीनों आरोपियों ने अभी तक सैकड़ो लोगों के साथ ठगी का खेल खेला है और मासूम युवाओं को अपना शिकार बनाकर उनसे पैंसे ऐंठे हैं। ये लोग ऐप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फसाते थे।

End Of Feed