नोएडा पुलिस ने पकड़े तीन 'बंटी' चोर, चोरी की 15 बाइक और मोबाइल भी बरामद

नोएडा पुलिस ने आज यानी गुरुवार, 20 मार्च को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी पहले भी चोरी और बाकी अपराधों में शामिल रहे हैं। गाजियाबाद, दिल्ली समेत कई शहरों में इनके खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

bike thieves arrested in noidabike thieves arrested in noidabike thieves arrested in noida

नोएडा में तीन बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस 2 पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं। इनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 3 अवैध चाकू, एक चोरी का मोबाइल फोन और 1 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है।

पुलिस ने 20 मार्च को चेकिंग के दौरान सेक्टर-82 कट से भंगेल की ओर जाने वाले अस्थायी कच्चे मार्ग पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतवीर उर्फ सोनू (निवासी झज्जर, हरियाणा), पुष्पेंद्र उर्फ मिन्टू (निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) और कमल उर्फ कोमल (निवासी गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों अभियुक्त बेहद शातिर वाहन चोर हैं। ये लोग विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर ऐसी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे, जो लोगों ने घरों या सार्वजनिक स्थानों के बाहर खड़ी कर रखी होती थीं। चोरी के बाद, पकड़े जाने से बचने के लिए ये लोग उन वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और अलग-अलग ठिकानों पर रहते थे। इनके पास से चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें ये लोग सार्वजनिक स्थानों पर चोरी कर लेते थे।

End Of Feed