Noida News: न्यू ईयर से पहले नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Noida News:नोएडा में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान दो अलग स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है।

Noida Police.

न्यू ईयर से पहले नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Noida News: नोएडा में आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग की प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों ने एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर कई वारदात को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मुकदमे दर्ज है। मुख्य तौर पर बदमाशों पर मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने के मामले दर्ज हैं।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 29 दिसंबर की देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस बल द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जल्दबाजी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। ये मुठभेड़ थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस व मोबाइल स्नेचर के बीच हुई। बदमाश की पहचान चेतन कुमार गुप्ता (24), निवासी खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि बरामद मोबाइल फोनों में से एक मोबाइल फोन थाना सेक्टर 58 इलाके से लूटा गया था। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य कार्रवाई की जा रही है। यह बदमाश कई दिनों से वांछित चल रहा था। उसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

थाना फेस 3 में हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेस 3 में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता आया है। बदमाश पर पर एनसीआर के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 29 दिसंबर की रात में थाना फेस 3 पुलिस पर्थला गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने इनको रुकने का इशारा किया। लेकिन वह दोनों व्यक्ति नहीं रुके और मौका देखकर तेजी से भागने लगे। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया गया और बदमाश मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण गिर गये। इसके बाद दोनों में से एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाता हुआ झाड़ियों से फरार हो गया।

बदमाश के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए घायल व्यक्ति की पहचान इमरान उर्फ चाचा (22) जिला अमरोहा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस .315 बोर और एक मोटर साइकिल थाना सेक्टर 20 नोएडा इलाके से चोरी की गई बरामद हुई है। इमरान पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज है। पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited