नोएडा पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, बदमाश घायल; तमंगा-कारतूस सहित कई चीजें बरामद

Noida Crime: नोएडा में मोबाइल लूटकर फरार होने वाले बदमाश की शनिवार को पुलिस वालों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहा। एडीसीपी नोएडा ने बताया कि बदमाश के पास से बरामद हुई मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की है जिसकी जांच की है। बदमाश के साथ मौजूद दूसरा साथी फरार है जिसको तलाशा जा रहा है।

नोएडा 126 मुठभेड़

Noida Crime: नोएडा में मोबाइल लूटकर फरार होने वाले बदमाश की शनिवार को पुलिस वालों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहा।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 126 की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बदमाश को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई जिसकी वजह से वह फिसल कर गिर गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी से गिरने के बाद बदमाशों ने गोलियां चला दीं।

सेक्टर 126 के नाले के पास जब बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाईं तो उन्होंने जवाबी कार्रवाई भी की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश के पास से पुलिस ने मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है।

End Of Feed