Noida News: चिल्ला लालबत्ती से ओखला पक्षी विहार तक ट्रैफिक पर रोक, जान लें पूरी एडवाइजरी
Noida News: सावन के पहले दिन से शुरू हुई कांवड़ यात्रा को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चिल्ला लालबत्ती से ओखला पक्षी विहार तक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। इस स्थान पर केवल कांवड़िए या शिविर लगाने वाले लोग ही जा सकते हैं।
चिल्ला लालबत्ती से ओखला पक्षी विहार तक ट्रैफिक पर रोक
Noida News: कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है। 22 जुलाई को सावन शुरू होने के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कावड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच कई मार्गों को वाहनों के लिए बंद किया गया है और कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। आइए आपको पूरा व्यवस्था के बारे में बताएं -
कालिंदी कुंज जाने वाला मार्ग रहेगा बंद
कांवड़ियों को सुविधा देने के लिए कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग को मालवाहक वाहनों के लिए बंद किये जाने का फैसला लिया गया था। इस फैसले के अनुसार, आज यानी 26 जुलाई से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए चिल्ली लालबत्ती से ओखला पक्षी विहार के प्रवेश द्वार तक सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
ये भी पढें- कालिंदी कुंज रोड पर बंद होगी गाड़ियों की आवाजाही, वजह भी जान लें
कांवड़ मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मी
कांवड़ यात्रा के लिए चिह्नित मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी और डायवर्जन प्लान का पालन करें। उन्होंने बताया कि चिल्ली लालबत्ती से ओखला पक्षी विहार के प्रवेश द्वार तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि वाहन चालक सेक्टर -14 ए शनि मंदिर से ओखला पक्षी विहार वाले मार्ग पर केवल कांवड़ ले जाने वाले कांवड़ियों और शिविर लगाने वाले लोगों को आने-जाने की छूट होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बिहार में सफाईकर्मी से उपमहापौर बनीं महिला सब्जी बेचने को मजबूर, जानें पूरा मामला
Bijnor News: बिजनौर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
जिस पुलिस को बचाना था चोर से, उसी ने सरेराह लिया लूट; Patna Police के 4 कर्मी गिरफ्तार
भोपाल गैस त्रासदी पर वर्कशॉप आयोजित, NIDM और NDMA ने आपदा से निपटने के लिए की चर्चा
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान के पुण्य के साथ फिल्मी स्टार्स के गीत-संगीत का आनंद भी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited