Noida News: यातायात नियमों को लेकर सख्त हुई नोएडा पुलिस, उल्लंघन करने वाली 250 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई; 15 वाहन सीज

Noida News: नोएडा में यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर एक बार फिर नोएडा पुलिस ने सख्ती बरती। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाली 250 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जबकि 15 गाड़ियों को सीज कर दिया।

Noida News

नोएडा पुलिस ने यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर की सख्ती

तस्वीर साभार : IANS

Noida News: नोएडा में यातायात विभाग आज सुबह से ही सक्रिय है और यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नोएडा के 126 सेक्टर एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और करीब 15 गाड़ियों को सीज भी किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी/एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा प्रथम रजनीश वर्मा व एसीपी यातायात राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना सेक्टर-126 पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा अमेटी यूनिवर्सिटी के आस-पास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान वाहनों पर ब्लैक फिल्म, रॉन्ग साइड आने वाले व सड़क पर अवैध रूप से खडे वाहनों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 15 गाड़ियों को सीज किया गया, 20 गाड़ियों को टो करते हुए उन्हे गंतव्य को ले जाया गया व 30 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतारते हुए उनका चालान किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लगभग 250 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited