Noida: नशीला पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, अफ्रीकी मूल के नौ नागरिक गिरफ्तार

Noida News: पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर स्वाट टीम और बीटा-2 की पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Noida Police busted Drug manufacturing factory

नोएडा पुलिस ने नौ अफ्रीकी नागरिकों को किया गिरफ्तार

तस्वीर साभार : भाषा

Noida News: गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस और स्वाट (विशेष हथियार एवं रणनीति) टीम ने बुधवार को नशीला पदार्थ (एमडीएमए / नारकोटिक्स / मेथ) बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ तथा 100 करोड़ रुपये मूल्य की नशीला पदार्थ बनाने की सामाग्री एवं उपकरण बरामद किए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि एक सूचना के आधार पर स्वाट टीम और बीटा-2 की पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नारकोटिक्स / एमडीएमए / मेथ तथा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ बनाते थे।

आरोपियोंं से पूछताछ जारी

पुलिस आयुक्त ने बताया, आरोपियों के पास से करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ तथा इसे बनाने में प्रयोग होने वाला रसायन, कच्चा माल उपकरण आदि बरामद हुआ है, जिससे करीब 100 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बनाए जा सकता है। सिंह ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited